Uc News Mi mobile को अब फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया गया है.
Mi 10 को अब फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया गया है. शाओमी ने इसी घोषणा मी इंडिया ट्विटर हैंडल के जरिए की है. पहले ये फोन ऐमेजॉन और शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध था. अब इसे फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है.
ग्राहक अब फ्लिपकार्ट से इसके 128GB और 256GB दोनों ही वेरिएंट्स को खरीद सकते हैं. इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 8GB + 256GB की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है.
ये दोनों ही वेरिएंट्स अब फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. ये फोन कोरल ग्रीन और ट्विलाइट कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
फ्लिपकार्ट पर MI MOBILE के लिए सेल ऑफर्स भी दिए गए हैं. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5 प्रतिशत छूट मिलेगी. साथ ही ग्राहक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी लाभ ले पाएंगे. फोन के 256GB स्टोरेज मॉडल पर एक्सचेंज पर 16,200 रुपये तक की छूट भी मिलेगी.
Mi 10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. सेल्फी के लिए यहां 20MP का कैमरा फ्रंट में मिलता है. इसकी बैटरी 4,780mAh की है.