11 सितंबर को जारी हो सकता है परीक्षा का रिजल्ट, जानें जेईई स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेजों के नाम - ucnews.in

सोमवार, 7 सितंबर 2020

11 सितंबर को जारी हो सकता है परीक्षा का रिजल्ट, जानें जेईई स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेजों के नाम

इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेन के आयोजन के बाद अब इसके रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। जेईई एडवांस 2020 परीक्षा के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन 2020 का रिजल्ट 11 सितंबर तक जारी किया जा सकता है। जेईई मेन स्कोर 2020 जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स परीक्षा पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर स्कोर चेक कर पाएंगे।

अलग-अलग इंस्टीट्यूट में होगा एडमिशन

परीक्षा में मिले स्कोर के जरिए 31 NITs, 23 IIITs और 23 GFTI में एडमिशन मिलता है। इसके अलावा कई राज्य जैसे ओडिशा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार, झारखंड और नागालैंड भी एडमिशन के लिए जेईई मेन स्कोर का उपयोग करते हैं। साथ ही कई अन्य निजी / डीम्ड यूनिवर्सिटी और संस्थान भी अपने B.Tech/ B.E प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को प्रवेश देने के लिए जेईई मेन रैंक की मदद लेते हैं।

JoSAA कराता है JEE मेन काउंसलिंग का आयोजन

NIT, IIIT और CFTI में एडमिशन के लिए होने वाली JEE मेन काउंसलिंग का आयोजन ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी (JoSAA) का तरफ से किया जाता है। जबकि, राज्य और निजी / डीम्ड यूनिवर्सिटी खुद ही इसका आयोजन करती है। इसके लिए स्टूडेंट्स को राज्य प्रवेश पोर्टल की जांच कर इन सीटों के लिए आवेदन करना होगा। वहीं ,डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए, छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट्स पर दिए गए प्रवेश लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा।

जेईई एंट्रेंस स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

कॉलेज NIRF रैंकिंग
इंस्टीट्यूट फ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई 18
अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग 20
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली 28
थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 29
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा 32
शिक्षा ओ अनुसंधान 34
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली 36
षणमुगा आर्ट्स साइंस टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च एकेडमी 37
एस एम आर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी 41
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद 43
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली 56
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून 89

जेईई मेन 2020 कट-ऑफ

जेईई मेन परीक्षा के आधार पर एनटीए कैटेगरी वाइज कट-ऑफ जारी करेगा और इसी के मुताबिक कैंडिडेट्स को एडमिशन प्रोसेस के अगले चरण में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। हालांकि, एनटीए ने अभी तक जेईई मेन 2020 के लिए कट-ऑफ की घोषणा नहीं की है। ऐसे में कैंडिडेट्स पिछले कुछ सालों के कट-ऑफ के आधार पर अपने अटेंप्ट किए गए पेपरों के लिए संभावित अंकों के अनुसार अपने रैंक का अनुमान लगा सकते हैं।

जेईई मेन्स के कटऑफ ट्रेंड

क्रम कैटेगरी 2019 2018 2017 2016 2015
1. ओबीसी-एनसीएल 74.3166557 45 49 70 70
2. एससी 54.0128155 29 32 52 50
3. जनरल 89.7548849 74 81 100 105
4. एसटी 44.3345172 24 27 48 44
5. पीडब्ल्यूडी 0.11371730 - - - -
6. जनरल-ईडब्ल्यूएस - - - - -


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JEE Main 2020| Here the names of top engineering colleges who accepted JEE score, also konw about the possible cut-off this year


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done