
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सोमवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर RRB NTPC के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए अप्लाय करने वाले उम्मीदवार rrbonlinereg.co.in के जरिए अपना एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं। रेलवे की तरफ से आपका आवेदन स्वीकार किया गया या नहीं इस बारे में कैंडिडेट्स 30 सितंबर तक RRB की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।
1.40 लाख पदों पर होनी है भर्ती
करीब दो साल से अटकी पड़ी रेलवे बोर्ड की परीक्षाओं को इस साल 15 दिसंबर, 2020 से आयोजित किया जाएगा। हालांकि, कंप्यूटर आधारित (CBT) इस परीक्षा के लिए अभी तक पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
RRB नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) और Group D भर्ती 2019 की कुल 1,40,640 रिक्तियों के लिए 2.40 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। 1.40 लाख पदों में से NTPC के कुल 35,208 पद और ग्रुप डी लेवल-1 के कुल 1,03,769 पद शामिल हैं।
ऐसे चेक करें एप्लीकेशन स्टेटस
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.co.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर "एप्लीकेशन स्टेटस" के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना शहर सिलेक्ट करें।
- नया पेज खुलने पर अपने क्रेडेंशियल्स के जरिए लॉगिन करें।
- अब "एप्लीकेशन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via