सियाज से बलेनो तक मारुति नेक्सा के सभी मॉडल पर दे रही बड़ा डिस्काउंट, इग्निस 45 हजार सस्ते में खरीदने का मौका; चेक करें सभी के ऑफर - ucnews.in

शनिवार, 12 सितंबर 2020

सियाज से बलेनो तक मारुति नेक्सा के सभी मॉडल पर दे रही बड़ा डिस्काउंट, इग्निस 45 हजार सस्ते में खरीदने का मौका; चेक करें सभी के ऑफर

मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा कार के सभी मॉडल पर फेस्टिव डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने ये ऑफर सितंबर महीने के लिए जारी किया है, जिसमें ग्राहकों को अधिकतम 45 हजार रुपए के बेनिफिट्स मिलेंगे। ये ऑफर सियाज, XL6, एस-क्रॉस, बलेनो और इग्निस सभी पर मिल रहा है। आइए इन सभी ऑफर्स के बारे में जानते हैं...

मारुति सुजुकी इग्निस
45,000 रुपए तक का फायदा

मारुति नेक्सा की सबसे सस्ती कार इग्निस है। इस पर कंपनी सबसे ज्यादा 45 हजार रुपए तक बेनिफिट दे रही है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 83hp है। इस कार पर कंपनी 20 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।

इग्निस की एक्स-शोरूम कीमत

  • बेस वैरिएंट की कीमत 4,89,320 रुपए
  • टॉप वैरिएंट की कीमत 7,19,898 रुपए

मारुति सुजुकी सियाज
40,000 रुपए तक का फायदा

मारुति के ये फ्लैगशिप सेजान है, जो भारतीय बाजार में न्यू होंडा सिटी, हुंडई वरना, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रेपिड को टक्कर देती है। गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। कंपनी ने इसमें SHVS मिड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। अभी इस कार पर 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, कंपनी इसके अल्फा मैनुअल वैरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।

सियाज की एक्स-शोरूम कीमत

  • बेस वैरिएंट की कीमत 8,31,974 रुपए
  • टॉप वैरिएंट की कीमत 11,09,974 रुपए

मारुति सुजुकी बलेनो
35,000 रुपए तक का फायदा

बलेनो में 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 83hp है। वहीं, इसमें 1.2-लीटर डुअल-जेट SHVS हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इंजन का ऑप्शन भी मौजूद है। इसका पावर 90hp है। बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में भी शामिल है। ये टाटा अल्ट्रॉज, होंजा जैज और हुंडई i20 को टक्कर देती है। कंपनी इस कार पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 10 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

सियाज की एक्स-शोरूम कीमत

  • बेस वैरिएंट की कीमत 5,63,602 रुपए
  • टॉप वैरिएंट की कीमत 8,96,112 रुपए

मारुति सुजुकी XL6
30,000 रुपए तक का फायदा

XL6 मारुति नेक्सा की सबसे लग्जरी 6 सीटर कार है। इस मल्टी पर्पज व्हीकल को सिर्फ 2 वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं। गाड़ी में 1.5-लीटर SHVS हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया है। जिसका पावर 105hp है। कंपनी इस कार पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

XL6 की एक्स-शोरूम कीमत

  • बेस वैरिएंट की कीमत 9,84,689 रुपए
  • टॉप वैरिएंट की कीमत 11,51,189 रुपए

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस
10,000 रुपए तक का फायदा

मारुति नेक्सा की ये सबसे लग्जरी हैचबैक है। इस कार में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पायर्ड K15B पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 105hp और टॉर्क 138Nm है। हालांकि, इस कार पर डीलर्स कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस ऑफर नहीं कर रहे हैं। इस पर 5000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपए का फेस्टिव 'श्राद्ध' स्कीम का फायदा दे रही है। भारतीय बाजार में इसका मुताबला रेनो डस्टर, निसान किक्स, किआ सेल्टॉस और हुंडई क्रेटा से होता है।

एस-क्रॉस की एक्स-शोरूम कीमत

  • बेस वैरिएंट की कीमत 8,39,000 रुपए
  • टॉप वैरिएंट की कीमत 12,39,000 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Discounts up to Rs 45,000 on Maruti Suzuki Nexa Cars Ignis, Ciaz, Baleno, XL6 and S-Cross


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done