परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के आंकड़ों पर शिक्षा मंत्री ने दी सफाई, बोले- जनवरी के एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स ने नहीं परीक्षा - ucnews.in

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के आंकड़ों पर शिक्षा मंत्री ने दी सफाई, बोले- जनवरी के एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स ने नहीं परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से 1 सितंबर से 6 सितंबर तक देश भर में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन 2020 का आयोजन किया गया। परीक्षा के आयोजन के बाद जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड और इसमें शामिल हुए कैंडिडेट्स की संख्या की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि, “जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 8.58 लाख कैंडिडेट्स में से 6.35 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।” उन्होंने परीक्षा को दौरान केंद्र और सम्बन्धित राज्यों की सरकारों की छात्रों को सभी संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रशंसा भी की।

सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट का दिया जवाब

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह आंकड़े जेईई मेन 2020 परीक्षा को लेकर बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर लिए आलोचनात्मक ट्वीट के जवाब में जारी किए। दरअसल, राज्य सभा सांसद ने ट्वीट कर कहा था कि 18 लाख (एडमिट कार्ड) डाउनलोड करने वाले उम्मीदवारों में से 8 लाख ही परीक्षा में शामिल हुए। इस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा, “जेईई मेन परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। जनवरी में हुई पिछली परीक्षा कई कैंडिडेट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया होगा, इसलिए उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने की जरूरत महसूस नहीं हुई होगी। हम इन आकड़ों का पता लगा रहे हैं।“

##

परीक्षा में देरी मेहनती छात्रों के हित में नहीं: शिक्षा मंत्री

राज्य सभा सांसद ब्रमण्यम स्वामी को आगे जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा, “परीक्षा में इससे आगे की देरी मेहनती स्टूडेंट्स और कॉलेज में एडमिशन की उनकी योजनाओं के हित में न होती। हमारी एनडीए की सरकार स्टूडेंट्स के कल्याण और उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा से ही दृढ़ रही है। हम हमेशा ही हमारे युवाओं के हित के लिए कार्य करते रहेंगे।“



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JEE Main 2020 updates| Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank tweets about the number of students appeared in JEE Main 2020, said - Students who performed well in the January exam did not take the exam


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done