फोन नाम लेकर बताएगा किसका आ रहा कॉल या मैसेज, इस तरह काम करेगी ये ट्रिक - ucnews.in

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

फोन नाम लेकर बताएगा किसका आ रहा कॉल या मैसेज, इस तरह काम करेगी ये ट्रिक

कई बार ऐसा होता जब हम जरूरी काम में बिजी होते हैं और फोन हमसे दूर रखा होता है। इस बीच किसी का फोन आ जाए तब उसे पिक करने के लिए काम छोड़ना पड़ता है। ऐसे में यदि फोन खुद बोलकर बता दे कि किसका कॉल आ रहा है, तब आपका काम थोड़ा सा आसान हो जाएगा।

इस काम को Caller Name Announcer Pro नाम के ऐप से किया जा सकता है। ये फ्री ऐप है जो कॉल के साथ SMS और वॉट्सऐप वाले कॉलर का नाम भी लेता है। ते चलिए जल्दी से इस ऐप के बारे में सबकुछ।

ऐप यूज करने की प्रोसेस

सबसे पहले स्मार्टफोन में Caller Name Announcer Pro ऐप को इंस्टॉल करें। ये ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर फ्री है। जब ऐप को पहली बार ओपन किया जाता है तब उसे कुछ परमिशन देनी होती है। इसके लिए सभी परमिशन को Allow करना पड़ता है।

अब सबसे पहले आपको ऐप का स्पीच टेस्ट करना होगा। इसके लिए स्पीच टेस्ट पर क्लिक करें। आपको एक साउंड सुनाई देगा जिसके बाद टेस्ट सक्सेसफुल का मैसेज आएगा। इस Yes कर दें। अब इसकी मेन विंडो आपके सामने ओपन हो जाएगी। यहां पर कॉल, ऑडियो, SMS, वॉट्सऐप जैसे कई ऑप्शन नजर आएंगे।

अब सभी ऑप्शन पर जाकर चेक करें। ऑडियो सेटिंग में जाकर स्पीच रेट, पिच और वॉल्यूम को सेट किया जा सकता है। यहां पर कुछ सेटिंग ऑन होती हैं, उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं करें। कॉल सेटिंग में आप कितनी बार कॉलर का नाम सुनना चाहते हैं उस नंबर को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसी तरह SMS में भी नंबर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप सेटिंग में आपको कुछ स्पेशल एक्सेस देने की जरूरत होती है। इस पर ओके करने के बाद वॉट्सऐप मैसेज अनाउंस को ऑन करना होता है।

ऐप का टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

इस ऐप का साइज 10MB है। हालांकि, इंस्टॉल होने के बाद ये फोन में 40MB से 50MB तक स्पेस लेता है। इस ऐप को अब तक 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है। इसे एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और उससे ऊपर के ओएस पर इंस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप पर 38 से ज्यादा यूजर्स ने रिव्यू किया है। वहीं, इसे 4.3 स्टार रेटिंग दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Caller Name Announcer Pro Android App Working Call, SMS, WhatsApp and More


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done