ऑनलाइन स्टडी के दौर में टेस्क्ट बुक्स की एक्सेस में मदद करेंगे यह ऐप्स, भर बैठे आपके स्टडी टार्गेट्स को पूरा करने में होंगे मददगार - ucnews.in

रविवार, 20 सितंबर 2020

ऑनलाइन स्टडी के दौर में टेस्क्ट बुक्स की एक्सेस में मदद करेंगे यह ऐप्स, भर बैठे आपके स्टडी टार्गेट्स को पूरा करने में होंगे मददगार

हाईस्कूल से लेकर IIM और IITs जैसे इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की क्लासरूम लर्निंग अब ऑनलाइन स्टडी में बदल चुकी है। साफ है कि स्टूडेंट्स के लिए अब सेल्फ डिसिप्लिन को मजबूत करना जरूरी होगा। स्मार्टफोन में ऐसे कई एप्स मौजूद है, जो आपको फ्री टेक्सटबुक्स एक्सेस देने से लेकर पढ़ाई में ध्यान लगाने और टू- डू लिस्ट को पूरा कर स्मार्ट स्टडी में मदद करेंगे।

बुक्स की फ्री पीडीएफ

ई- पाठशाला- इस ऐप पर आपको NCERT टेक्स्ट बुक के अलावा ऑडियो, वीडियो, पीरियॉडिक्लस जैसे कई डिजिटल रिसोर्सेस मिल जाएंगे। इन बुक्स में यूजर्स को पिंच, सिलेक्ट, जूम, बुकमार्क, हाईलाइट्स, नेविगेट शेयर करने के साथ ही टेक्स्ट को स्पीच में बदलकर उसे सुनने और डिजिटल नोट्स बनाने की सुविधा भी मिलती है।

फोकस के साथ स्टडीज

ऑफटाइम- घर पर रहकर पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया ऐप्स, टेक्स्ट, इंस्टेंट मैसेजिंग, प्रोग्राम्स या म्यूजिक ऐप्स आपकी फोकस को कमजोर करते हैं। होमवर्क करते हुए ऑफटाइम की मदद से आप इन ऐप्स की एक्सेस को बंद कर सकते हैं। वहीं, पढ़ाई में मददगार ऐप्स जैसे कि केलकुलेटर और ग्रामरली आदि को चालू रख सकते हैं।

डेली प्लान बनाएं और प्रॉब्लम्स को सॉल्व करें

  • एवरनोट- इस ऐप में कलर कोडेड टास्क्स, चेक लिस्ट और रिमाइंडर की मदद से आप अपना स्टडी टारगेट पूरा कर सकते हैं। यहां क्लास नोट्स रखने, स्कैन के लिए डॉक्यूमेंट फाइल करने और ऑनलाइन आर्टिकल्स की क्लिप्स के लिए स्पेस मिलता है।
  • मेंडेले- रिसर्च पेपर्स के लिए साइटेशंस और बिबलियोग्राफी क्रिएट करने में मददगार यह ऐप ऑफलाइन भी काम करता है।
  • माइंड मैप- मुश्किल टॉपिक के माइंड मैप्स बना कर पढ़ सकते हैं साथ ही उन्हें गूगल ड्राइव या ड्रॉप बॉक्स में सेव कर सकते हैं
  • डाउटनट- 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट के लिए मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री की प्रॉब्लम सॉल्व करने के अलावा कुछ नामी ऑथर्स की बुक की एक्सेस भी देता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Online learning apps| These apps will help in accessing text books during online study, it will be helpful to complete your study targets.


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done