बिना इंटरनेट फाइल शेयर करना हो या फोन का स्टोरेज मैनेज करना हो, गूगल का यह ऐप आसान कर देगा सारे काम - ucnews.in

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

बिना इंटरनेट फाइल शेयर करना हो या फोन का स्टोरेज मैनेज करना हो, गूगल का यह ऐप आसान कर देगा सारे काम

अक्सर हमें मेमोरी फ्री करने के लिए, स्टोरेज मैनेज करने के लिए और फाइल शेयरिंग के लिए अपने फोन में अलग-अलम ऐप इंस्टॉल करना पड़ता है। इससे न सिर्फ फोन की स्टोरेज भर जाती है बल्कि इन ऐप्स को तमाम तरह की परमिशन देने पड़ जाते हैं, जो कि बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। अगर फाइल शेयरिंग और स्टोरेज मैनेज जैसे कामों के लिए अलग-अलग ऐप्स इंस्टॉल कर रखे हैं, तो अब इन्हें डिलीट कर सकते हैं, क्योंकि हम आज एक ऐसा ऐप लेकर आए हैं, तो अकेले ये सारे काम कर देता है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं फाइल्स बाय गूगल ऐप की। वैसा तो यह ऐप नया नहीं है लेकिन कई लोग इसके इंटरेस्टिंग फीचर्स से अभी तक अनजान हैं। तो चलिए बात करते हैं इसके यूजफुल फीचर्स के बारे में...

स्टोरेज मैनेज करना हो तो...


1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Files By Google ऐप से इंस्टॉल करें और ओपन करें।


2. इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें और परमिशन दें।


3. ओपन करते ही सबसे ऊपर आपको अपने फोन के यूज्ड स्पेस की जानकारी मिलेगी। इसके ठीक नीचे जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल्स, ओल्ड स्क्रीनशॉट समेत कई जानकारियां मिलेंगी।

  • जंक फाइल (गैर-जरूरी फाइल): स्पेस फ्री करने के लिए इन्हें डिलीट किया जा सकता है।
  • ओल्ड स्क्रीनशॉट: पुरानी स्क्रीनशॉट, जो काम न होने के बावजूद काफी समय से फोन में पड़े हैं, डिलीट कर सकते हैं।
  • बैक-अप फोटो: फोन में मौजूद फोटो का बैकअप सीधे गूगल पर लेकर इन्हें भी डिलीट किया जा सकता है।
  • वॉट्सऐप मीडिया: वॉट्सऐप पर आए फोटो जो काम की न हो यहां से डिलीट किए जा सकते हैं।
  • कॉल मीडिया: यहां फोन में सेव कॉल रिकॉर्डिंग सेव मिल जाएंगी, इन्हें यहीं से डिलीट किया जा सकता है।
  • वॉट्सऐप वीडियो: वॉट्सऐप पर आए वीडियो, जो काम की न हो यहां से एक-एक सिलेक्ट कर डिलीट किए जा सकते हैं।
  • डाउनलोडेड फाइल्स: डाउनलोड कि गई फाइल्स की लिस्ट यहां मिल जाएगी, जरूरत न होने पर इन्हें सीधे यहीं से डिलीट किया जा सकता है। तो इस तरह से इस ऐप के जरिए आप अपना स्टोरेज मैनेज कर पाएंगे।

फाइल शेयर करना हो तो...
4. Browse के ठीक बगल में शेयर (Share) का ऑप्शन पर क्लिक करें।

इससे अन्य यूजर्स के साथ फाइल (फोटो-वीडियो-डॉक्युमेंट) सेंड-रिसीव की जा सकेंगे। इसके लिए दूसरे यूजर के फोन में भी Files By Google ऐप होना जरूरी है। खास बात यह है कि फाइल शेयर करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐप से ऑफलाइन फाइल शेयर की जा सकेगी।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. अब दोस्तों को बिंदास होकर दें अपना फोन! आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं देख पाएगा फोटो और वीडियो; बस एक बार ऑन करनी होगी ये सेटिंग

2. सैर पर निकले हैं और बॉस का फोन आ गया तो टेंशन न लें! क्योंकि फोन से ही लैपटॉप एक्सेस कर निपटा सकेंगे जरूरी काम, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

3. स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स यूज कर रहे हैं तो हो जाइए सतर्क, सावधानी न बरती तो हो सकता है फोन हैक

4. स्टिंग ऑपरेशन या सीक्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग के काम आते हैं ये 5 फ्री ऐप्स, फोन लॉक होने पर करते हैं काम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अन्य यूजर्स के साथ फाइल (फोटो-वीडियो-डॉक्युमेंट) शेयर करने के लिए उसके फोन में भी Files By Google ऐप होना जरूरी है। खास बात यह है कि फाइल शेयर करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐप से ऑफलाइन फाइल शेयर की जा सकेगी।


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done