
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार, 27 सितंबर को होने वाली ज्वाईंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2020 के लिए आज एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स JEE मेन एग्जाम के एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। JEE एडवांस के परीक्षा पोर्टल jeeadv.ac.in के जरिए 27 सितंबर को सुबह 9 बजे तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार आईआईटी दिल्ली की तरफ से 27 सितंबर को JEE (एडवांस) 2020 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर "JEE एडवांस 2020 एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलने पर अपने क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर JEE एडवांस 2020 एडमिट कार्ड डिस्प्ले हो जाएगा।
एडमिट कार्ड 2020 से मिलेंगी ये जानकारियां
JEE एडवांस एडमिट कार्ड 2020 के जरिए कैंडिडेट को अपने रोल नंबर, एग्जाम सेंटर और ऐड्रेस की जानकारियां मिलेगी। साथ ही, उम्मीदवारों को कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित की जा रही ज्वाईंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एडवांस्ड) 2020 परीक्षा के दौरान ध्यान दी जाने वाली आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड 2020 में करेक्शन?
अगर किसी कैंडिडेट को अपने JEE एडवांस एडमिट कार्ड 2020 में किसी भी तरह की गलती (जैसे नाम, ऐड्रेस आदि) मिलती है, तो वह ज्वाईंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एडवांस्ड) 2020 परीक्षा की अथॉरिटी से सम्पर्क कर सकता है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via