
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने अहिंसात्मक कम्युनिकेशन (Non-Violent Communication) पर एक ओरिएंटेशन कोर्स शुरू किया है। बोर्ड ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि यह कोर्स गांधी स्मृति दर्शन समिति के सहयोग से शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स पूरी बिल्कुल फ्री होगा, जिसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस/कोर्स फीस नहीं ली जाएगी।
10 अक्टूबर से मिलेंगे स्टडी मटेरियल
नोटिफिकेशन के मुताबिक, गांधीवादी मूल्यों पर आधारित अहिंसात्मक बातचीत प्रभावशाली कम्युनिकेशन का पावरफुल टूल है। इस कोर्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए CBSE ने एक लिंक जारी किया है। टीचर्स और स्कूल प्रिंसिपलों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग लिंक है, जबकि स्टूडेंट्स अलग लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स और टीचर्स को 10 अक्टूबर से स्टडी मटेरियल के ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही इसके लिए लाइव वेबिनार भी आयोजित किए जाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via