19 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में दोबारा खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, दो शिफ्ट में लगेगी क्लासेस, अल्टरनेट डेज में स्कूल आएंगे स्टूडेंट्स - ucnews.in

रविवार, 11 अक्टूबर 2020

19 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में दोबारा खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, दो शिफ्ट में लगेगी क्लासेस, अल्टरनेट डेज में स्कूल आएंगे स्टूडेंट्स

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को जानकारी दी कि महामारी के मद्देनजर छह महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद, अब 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 19 अक्टूबर से स्कूल फिर से खुलेंगे। राज्य सरकार ने बताया कि क्लासेस शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी और सभी जरूरी प्रोटोकॉल जैसे सोशल डिस्टेंसिंग आदि का स्कूलों द्वारा पालन किया जाएगा। साथ ही स्टूडेंट्स को उनके माता-पिता या अभिभावकों से लिखित अनुमति लेने के बाद ही क्लासेस में जाने की अनुमति होगी।

दो शिफ्ट में लगेगी क्लासेस

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक बयान में बताया कि सरकार ने उचित विचार- विमर्श के बाद, यह फैसला लिया कि सभी क्षेत्रों के कक्षा 9, 10, 11 और 12 को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल शिफ्ट में चलेंगे और स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य पर उचित ध्यान दिया जाएगा। पहली शिफ्ट में 9वीं और 10वीं के लिए क्लासेस आयोजित की जाएंगी। इसके बाद 11वीं और 12वीं की क्लासेस दूसरी शिफ्ट में लगेगी।

अल्टरनेट डेज में आएंगे स्कूल

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हर दिन एक क्लास में 50 फीसदी छात्रों को बुलाया जाएगा और बाकी 50 प्रतिशत को अगले दिन बुलाया जाएगा। क्लासेस के दौरान स्टूडेंट्स को एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में एक आदेश विभाग की वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है। वहीं, किसी भी छात्र, शिक्षक या अन्य कर्मचारियों में सर्दी या बुखार के लक्षण होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि स्कूल बुलाने के लिए उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पास ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि स्टूडेंट्स को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reopening in school| Schools from 9th to 12th will reopen in Uttar Pradesh from October 19, classes will be organized in two shifts, students will come to school in Alternate Days


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done