एंकरिंग , बिजनेस डवलपमेंट और प्रोडक्ट मैनेजमेंट में स्किल्स डेवलेप करने के साथ ही मंथली अर्निंग का मौका देंगी यह इंटर्नशिप्स - ucnews.in

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

एंकरिंग , बिजनेस डवलपमेंट और प्रोडक्ट मैनेजमेंट में स्किल्स डेवलेप करने के साथ ही मंथली अर्निंग का मौका देंगी यह इंटर्नशिप्स

कोरोना की रोकथाम के लिए शर्तों के साथ शुरू हुए अनलॉक के बाद भी स्कूल-कॉलेज बंद है। वहीं, एक अक्टूबर को लागू हुई अनलॉक 5 की गाइडलाइंस में भी स्कूल-कॉलेज को लेकर 15 तारीख के बाद फैसला किया जाएगा। ऐसे में इस साल नया सत्र समय पर शुरू नहीं हो पाएगा। कई दिनों से घरों में बंद स्टूडेंट्स के लिए इस खाली समय को काटना भी एक चुनौती है। हालांकि, अक्टूबर के महीने में इंटर्नशिप के ऐसे कई अवसर हैं, जिनके जरिए आप इस समय का सदुपयोग कर नई स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं।

खास बात यह है कि इन इंटर्नशिप के जरिए आप स्किल डेवलपमेंट के साथ ही अर्निंग का भी अच्छा मौका पा सकते हैं। यहां विभिन्न इंटर्नशिप्स की जानकारी के साथ ही वह लिंक भी दी गई हैं, जिनपर क्लिक कर आप इंटर्नशिप के लिए अप्लाय कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Internship from Home| Along with developing skills in anchoring, business development and product management, these internships will offer a chance for monthly earning


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done