मोटोरोला ने स्मार्ट एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन लॉन्च की, सभी को स्मार्टफोन से कंट्रोल कर पाएंगे; जानिए फीचर्स और कीमत - ucnews.in

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

मोटोरोला ने स्मार्ट एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन लॉन्च की, सभी को स्मार्टफोन से कंट्रोल कर पाएंगे; जानिए फीचर्स और कीमत

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में कई स्मार्ट होम अप्लायंस लॉन्च किए हैं। इन प्रोडक्ट में एयर कंडीशनर, रेफ्रिजिरेटर और वॉशिंग मशीन शामिल है। सभी नए अप्लायंस ट्रूवाईफाई टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं। जिससे ये स्मार्टफोन से भी ऑपरेट हो पाएंगे। कंपनी ने अपने नए एंड्रॉयड टीवी भी लॉन्च किए हैं। इन टीवी की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। टीवी HD, फुल HD और अल्ट्रा HD डिस्प्ले के साथ आएंगे।

मोटोरोला स्मार्ट अप्लायंस की भारत में कीमतें

स्मार्ट एयर कंडीशनर की कीमतें

मॉडल कीमत
1.5 टन (3 स्टार) 32,999 रुपए
1.5 टन (5 स्टार) 37,999 रुपए
2 टन (3 स्टार) 39,999 रुपए

स्मार्ट रेफ्रिजिरेटर की कीमतें

मॉडल कीमत
507 लीटर 63,990 रुपए
533 लीटर 69,990 रुपए
592 लीटर 51,990 रुपए

फुली ऑटोमैटिक स्मार्ट वॉशिंग मशीन की कीमतें

मॉडल कीमत
6.5kg कैपेसिटी 23,499 रुपए
8kg कैपेसिटी 28,999 रुपए
10.5kg कैपेसिटी 33,999 रुपए
फ्रंट लोड वॉशर 8kg/5kg 35,999 रुपए
फ्रंट लोड वॉशर 10.5kg/6kg 39,999 रुपए

सभी नए अप्लायंस की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 16 अक्टूबर से शुरू हो रही बिग बिलियन डेज सेल में शुरू होगी। फ्लिपकार्ट प्लस कस्टमर इन प्रोडक्ट को 15 अक्टूबर से खरीद पाएंगे।

मोटोरोला स्मार्ट अप्लायंस के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
स्मार्ट एसी:
मोटोरोला स्मार्ट एसी की रेंज ऐप सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें SurroundCoolX टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो सभी तरह कूलिंग करती है। एसी में डुअल इन्वर्टर, ट्विन कम्प्रेसर, फाइव स्पीड फैन और फोर वे स्विंग मिलेगी। इसमें डिह्यूमिडिटी मोड, ऑटो मोड, स्लीप मोड और सेल्फ क्लीनिंग के फीचर्स मिलेंगे। एसी का टेम्परेचर 16 से 31 डिग्री तक कर सकते हैं।

स्मार्ट रेफ्रिजिरेटर: एसी की तरह मोटोरोला के स्मार्ट रेफ्रिजिरेटर को ऐप से कंट्रोल कर पाएंगे। इसमें कूलिंग के लिए ट्रूस्मार्ट सेंसर दिए हैं। फ्रिज में सुपर फ्रीज, सुपर कूल, ड्रिंक्स और हॉलिडे मोड जैसे चार स्मार्ट मोड दिए हैं। इन मोड की मदद से कूलिंग लेवल को एडजेस्ट कर सकते हैं। 507 और 533 लीटर मॉडल वॉटर डिसपेंसर के साथ आते हैं। रेफ्रिजिरेटर में फ्रंट में LED टच पैनल दिया है।

स्मार्ट वॉशिंग मशीन: मोटोरोला वॉशिंग मशीन भी ट्रूवाईफाई टेक्नोलॉजी और ट्रूस्मार्ट सेंसर के साथ आती है। इनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए इनबिल्ट चिपसेट दिया है। मशीन में डिजिटल इन्वर्टर मोटर दी है, जो 10 साल की वारंटी के साथ आती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वॉशिंग मशीन में डिजिटल इन्वर्टर मोटर दी है, जो 10 साल की वारंटी के साथ आती है


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done