नई कार खरीदने का प्लान है, तो पहले पढ़ें पिछले महीने किन 10 कारों को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक - ucnews.in

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

नई कार खरीदने का प्लान है, तो पहले पढ़ें पिछले महीने किन 10 कारों को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक

अक्टूबर 2020 का महीना भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि फेस्टिव सीजन में सबसे अधिक बिक्री देखने को मिली है। मारुति सुजुकी ने इस दौरान सबसे ज्यादा कारें बेची, तो टाटा मोटर्स सालाना आधार पर 79% की सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। बिक्री के मामले में मारुति इस बार भी हुंडई, टाटा मोटर्स और किआ से आगे रही और सभी ने एक ही महीने में अपना उच्चतम बिक्री का स्तर हासिल किया।

उम्मीद के मुताबिक, दस सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी के आठ मॉडलों ने अपनी जगह बनाई जबकि हुंडई के दो ही मॉडल लिस्ट में जगह बना पाए।

फेस्टिव सीजन में बढ़ी कार-बाइक की जबरदस्त मांग; अक्टूबर में ऑटो कंपनी की ग्रोथ रेट डबल डिजिट में

पिछले महीने इन 10 कारों ने किया शानदार प्रदर्शन

मॉडल यूनिट
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 24,589
2. मारुति सुजुकी बलेनो 21,971
3. मारुति सुजुकी वैगनआर 18,700
4. मारुति सुजुकी अल्टो 17,850
5. मारुति सुजुकी डिजायर 17,675
6. हुंडई क्रेटा 14,023
7. हुंडई ग्रैंड i10 निओस 14,000
8. मारुति सुजुकी ईको 13,309
9. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 12,087
10. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 10,612
  • कॉम्पैक्ट हैचबैक स्विफ्ट ने अक्टूबर 2020 में कुल 24,589 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।
  • बलेनो ने 21,971 यूनिट्स के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा, हालांकि, जल्द ही इसे नेक्स्ट-जनरेशन आई20 के रूप में एक नया प्रतिद्वंद्वी मिलने वाला है।
  • जनवरी 2019 में लॉन्च हुई थर्ड-जनरेशन वैगनआर भी ग्राहकों के बीच अच्छी लोकप्रियता हासिल किए हुए है। पिछले महीने इसके कुल 18700 यूनिट्स बिके।
  • अल्टो कुल 17850 यूनिट्स के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर है। कुछ समय पहले ही अल्टो ने बाजार में अपने दो दशक पूरे किए, इस दौरान कंपनी ने इसकी 40 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं।
  • डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान ने पिछले महीने 17,675 यूनिट्स बिके, जिसके साथ ही देश में सबसे ज्यादा समय तक बिकने वाली सेडान बनी हुई है।
  • किआ सेल्टोस को पछाड़ कर हुंडई क्रेटा वापस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी बन गई है। पिछले महीने 14023 यूनिट्स बिक्री के साथ क्रेटा में छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
  • ग्रैंड आई10 निओस और क्रेटा में सिर्फ 23 यूनिट का अंतर है। 14000 यूनिट्स निओस लिस्ट में सातवें पायदान पर है।
  • आठवें पायदान पर मारुति सुजुकी की ईको अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। ईको, कुल 13309 यूनिट्स के साथ अपने उच्चमत मासिक स्तर पर है।
  • किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन को पीछे छोड़ते हुए कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ने फिर बाजी मारी है। ब्रेजा की कुल 12087 यूनिट्स बिकीं।
  • वहीं, मारुति सुजुकी की माइक्रो-एसयूवी एस-प्रेसो 10,612 यूनिट की बिक्री के साथ 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दसवें पायदान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Swift, Baleno, Creta, i10 To Dzire These Are Top 10 Most Sold Cars In October 2020


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done