
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB), भोपाल ने जेल मुख्यालय, मध्य प्रदेश भोपाल के तहत होने वाली जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in के जरिए एडमिशन कार्ड डाउनलोड सकते हैं। MPPEB की तरफ से जारी परीक्षा के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 का आयोजन 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक किया जाएगा।
बोर्ड ने परीक्षा के लिए जारी किए जरूरी निर्देश
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के आयोजन को लेकर MPPEB ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जरूरी सावधानियों के साथ ही परीक्षा के लिए निर्देश भी जारी किए हैं। जारी निर्देशों के मुताबिक कैंडिडेट्स को ऑनलाइन डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड 2020 के साथ परीक्षा के दौरान वेलिड फोटो-आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी भी लानी होगी। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा तय रिपोर्टिंग समय के बाद आने वाले कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही, परीक्षा हॉल में बॉयोमेट्रिक टेस्ट के बाद ही कैंडिडेट्स को एंट्रा दी जाएगी।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में दिए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए जारी निर्देश पढ़े लें।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करें।
- जेल प्रहरी एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा, अब इसे डाउनलोड कर लें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via