बच्चों की पढ़ाई को मजेदार बनाएगा इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट, लिखने के साथ ड्रॉइंग भी सीख जाएंगे; कीमत 250 रुपए - ucnews.in

बुधवार, 18 नवंबर 2020

बच्चों की पढ़ाई को मजेदार बनाएगा इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट, लिखने के साथ ड्रॉइंग भी सीख जाएंगे; कीमत 250 रुपए

कोविड-19 महामारी के बीच भले ही अर्थव्यवस्था से जुड़ी चीजों को धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। यही वजह है कि स्कूल को फिलहाल खोलने की कोई प्लानिंग नहीं है। बच्चे जब तक स्कूल नहीं जा रहे तब तक उनके साथ घर पर ही मेहनत करनी होगी। यदि बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा तब इसके लिए आप इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन टैबलेट पर बच्चे लिखने के साथ ड्रॉइंग कर सकते हैं। इन टैबलेट का इस्तेमाल स्लेट की तरह किया जा सकता है। वहीं, बच्चों के साथ बड़े इसका यूज नोट्स लिखने में कर सकते हैं। तो चलिए जल्दी से जानते हैं आखिर क्या है इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट?

क्या है इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट?
जैसा की नाम से साफ है कि ये डिवाइस एक टैबलेट के जैसा होता है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसका इस्तेमाल स्लेट की तरह किया जाता है। यानी इससे एंटरटेनमेंट नहीं कर पाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट में ब्लैक कलर की बड़ी LCD स्क्रीन होती है, जिस पर स्टाइलस जैसे पेन की मदद से लिखा जाता है। टैबलेट पर लिखा हुआ इरेज बटन की मदद से मिटा सकते हैं। इन टैबलेट की मदद से बच्चे लिखना जल्दी सीखते हैं।

  • इस टैबलेट में 8.5-इंच तक की बड़ी LCD स्क्रीन होती है।
  • कुछ टैबलेट में कलर स्क्रीन आती है, जो 4-5 कलर को सपोर्ट करती है।
  • स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए चारों तरफ मोटे बेजल होते हैं।
  • इनमें नीचे की तरफ एक सपोर्टिंग होल होता है, जिससे इसे स्टैंड कर सकते हैं।
  • इसमें नीचे के स्टाइलस जैसा पेन फिक्स होता है, जिससे लिखा जाता है।
  • टैबलेट में एक लिथियम 3 वोल्ट बैटरी भी होती है।

इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट के फायदे
इस टैबलेट की मदद से जो बच्चे लिखना सीख रहे हैं उन्हें काफी मदद मिलती है। वहीं, कॉपी का पैसा पूरा सेव हो जाता है। आपके स्लेट और चॉक लेने की भी जरूरत नहीं होती। टैबलेट से घर में किसी तरह की गंदगी नहीं होती। बच्चे लिखने के साथ ड्रॉइंग सीख सकते हैं। क्रिएटिविटी भी कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट की कीमत
इन टैबलेट की ऑनलाइन कीमत करीब 250 रुपए से शुरू हो जाती है। वहीं, टैबलेट के मटेरियल और क्वालिटी के हिसाब से कीमत 900 रुपए तक पहुंच जाती है। इन्हें पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, अमेजन से खरीदा जा सकता है। वहीं, ऑफलाइन मार्केट में भी ये आसानी से मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Electronic Graphic Drawing and Writing Tablet with Screen Lock for Kids; Ideal for Home, School, Office, Memo, and Notebook


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done