इस ऐप से फोन पर कई फेसबुक अकाउंट हो जाएंगे ओपन, चैट भी कर पाएंगे डिलीट - ucnews.in

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

इस ऐप से फोन पर कई फेसबुक अकाउंट हो जाएंगे ओपन, चैट भी कर पाएंगे डिलीट

आप अपने स्मार्टफोन पर एक से ज्यादा फेसबुक अकाउंट चलाना चाहते हैं, तब एक ऐप की मदद से ऐसा किया जा सकता है। यानी आप अपने फोन पर अपने साथ फैमिली के दूसरे मेंबर्स का FB अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। इस ऐप का नाम फ्रेंडली फॉर फेसबुक (Friendly for Facebook) है। खास बात है कि इस पर फेसबुक ऐप की तरह सभी फीचर्स मिलते हैं, लेकिन ये फोन में काफी कम स्पेस लेता है।

फेसबुक की तुलना में काफी कम स्पेस

इस ऐप का साइज 10MB के करीब है। यानी ये आपके फोन में छोटा सा स्पेस लेता है। कई FB यूजर्स ये नहीं जानते कि फेसबुक ऐप आपके स्मार्टफोन में कितना स्पेस ले रहा है। फेसबुक ऐप स्मार्टफोन और OS के वर्जन के हिसाब से स्पेस लेता है। यानी ये हर फोन में अलग-अलग हो सकता है। इसमें लगातार अपडेट आते रहते हैं जिसके चलते इसका स्पेस 500MB तक हो जाता है। जबकि फ्रेंडली फॉर फेसबुक ऐप अपडेट होने के बाद 50MB का स्पेस ही लेता है।
फ्रेंडली फॉर फेसबुक ऐप के फीचर्स

  • इस ऐप की सबसे खास बात है कि यूजर इस पर एक साथ दो या ज्यादा फेसबुक अकाउंट ओपन कर सकता है।
  • यूजर को इसके लिए अलग से मैसेंजर ऐप को इन्स्टॉल करने की जरूरत नहीं है। यहां पर चैट का ऑप्शन भी मिल जाता है।
  • फ्रेंडली फॉर फेसबुक ऐप से यूजर डायरेक्ट चैट कर सकता है। साथ ही, यहां से चैट को डिलीट भी किया जा सकता है।
  • यहां पर आपको कलर थीम का विकल्प भी मिलता है, जिससे आप हर रोज अपने फेसबुक को नया रंग दे सकते हैं।

ऐप का टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
इस ऐप को फ्रेंडली ऐप स्टूडियो ने डेवलप किया है। जो फेसबुक से जुड़े कई ऐप्स बना चुका है। ऐप को एंड्रॉइड के वर्जन 4.4 किटकैट और उससे ऊपर के वर्जन पर इन्स्टॉल किया जा सकता है। ऐप में कुछ फीचर्स पेड भी हैं। इसमें इंटरनेट डाटा सेविंग, बैटरी सेविंग के साथ स्टोरेज सेविंग के फीचर्स भी दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Friendly for Facebook is a Facebook app that's complete but lightweight and lets you smoothly manage your account


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done