शादी को एक महीना होने पर काजल ने शेयर की अनसीन फोटो, वेडिंग केक को याद कर बोलीं- एक और मिल सकता है - ucnews.in

सोमवार, 30 नवंबर 2020

शादी को एक महीना होने पर काजल ने शेयर की अनसीन फोटो, वेडिंग केक को याद कर बोलीं- एक और मिल सकता है

काजल अग्रवाल ने पिछले महीने यानी 30 अक्टूबर को गौतम किचलू से शादी की है। पूरी तरह से फैमिली फंक्शन रही वेडिंग का एक महीना पूरा होने पर काजल ने अपनी शादी की कुछ अनसीन फोटो शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने पति गौतम को भी फर्स्ट वेडिंग मंथ की बधाई दी है।

3 खास फोटोज से दी बधाई
काजल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग पार्टी के 3 ऐसे फोटो शेयर किए हैं, जिनमें वे पति गौतम के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। अपने डी डे को याद करते हुए काजल ने लिखा- क्या हो सकता है कि हमारे पास एक और क्रोकेम्बुश हो और हम इसे खाएं भी। एक महीने की बधाई, समय पहले से ही उड़ रहा है, कैचिंग मोमेंट्स हैं।

7 साल की दोस्ती 3 साल का प्यार
शादी का एक महीना पूरा होने से पहले काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था- हमारा रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था। हमने 3 साल एक-दूसरे को डेट किया। तब हमारी दोस्ती को 7 साल हो गए थे। हम दोस्त रहते हुए एक-दूसरे के लिए बहुत खास होते गए। जब प्रपोज करने की बारी आई तो यह किसी भव्य अंदाज में नहीं हुआ। हम ने बहुत ही इमोशनल रूप से बात की। गौतम ने बताया कि वे किस तरह मेरे साथ अपना फ्यूचर देख रहे हैं।

शादी के बाद काजल अब अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स की ओर ध्यान देने लगी हैं। उनकी अगली फिल्म संजय गुप्ता की मुंबई सागा होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kajal Aggarwal shared unseen romantic pictures as she celebrating one month of being married with Gautam Kitchlu


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done