ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भारत की दूसरी दावेदारी, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी के लिए चुनी गई 'शेमलेस' - ucnews.in

रविवार, 29 नवंबर 2020

ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भारत की दूसरी दावेदारी, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी के लिए चुनी गई 'शेमलेस'

फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में मलयालम फिल्म जल्लीकट्‌टू के बाद लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में सयानी गुप्ता, हुसैन दलाल और ऋषभ कपूर की फिल्म शेमलेस को दावेदार बनाकर भेजा गया है। कीथ गोम्स की लिखी हुई शेमलेस अब 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स में जूरी का दिल जीतने की कोशिश में नजर आएगी।

15 मिनट की थ्रिलर काॅमेडी है शेमलेस
शेमलेस का प्रोडक्शन एशले गोम्स ने किया है। इसमें कीथ गोम्स और VFX आर्टिस्ट संदीप कमल के साथ रसूल पोकुट्‌टी का साथ भी मिला है। 15 मिनट की इस कॉमेडी थ्रिलर की कहानी पिज्जा डिलिवरी गर्ल और वर्क फ्रॉम होम कर रहे प्रोफेशनल पर केन्द्रित है। शेमलेस, टेक्नोलॉजी के कारण मानव आत्मा को हुए नुकसान को बताती है, जबकि यह प्रवासी वर्ग की ओर हकदारी, मानवता और सहानुभूति जैसे मुद्दों पर सवाल भी उठाती है।

ऑस्कर के लिए इसे ट्रैप्ड, सफर, साउंड प्रूफ और विद्या बालन की नटखट जैसी फिल्मों के बीच में चुना गया।

कोरोना के कारण बदली सेरेमनी की डेट
25 अप्रैल 2021 को लॉस एंजेलिस में होने वाले 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए यह भारत की दूसरी दावेदारी है। इससे पहले लिजो जोस पेलीसरी की मलयालम फिल्म जल्लीकट्‌टू को ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया है। गौरतलब है कि हर साल फरवरी लास्ट वीक में होने वाली अवॉर्ड्स सेरेमनी कोरोना महामारी के कारण 2 महीने आगे बढ़ा दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sayani Gupta starrer Shameless is official entry from india at 93rd Oscars in live action short film category


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done