टाइमेक्स ने लॉन्च की प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ - ucnews.in

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

टाइमेक्स ने लॉन्च की प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नई स्मार्टवॉच सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप और फ्लेक्सिबल स्टेनलेस स्टील मेश बैंड ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें कॉल, टेक्स्ट और कैलेंडर इवेंट के लिए डायरेक्ट नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

इसके अलावा इसमें हार्ट रेट सेंसर, सेडेंटरी रिमाइंडर, एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट मिलेगा। टाइमेक्स की यह स्मार्टवॉच ने सिर्फ IP68 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है बल्कि इसमें पांच दिन तक की बैटरी लाइफ भी मिलती है।

रियलमी ने उतारी नई स्मार्टवॉच, तो नॉइस ने लॉन्च किए एयर बड्स, जानिए क्या है इनमें खास

टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच: भारत में कीमत

  • भारत में टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच की कीमत 6,995 रुपए है, जो इसके सिलिकॉन स्ट्रैप वैरिएंट की कीमत है। स्टेनलेस स्टील मेश स्ट्रैप के लिए 7,295 रुपए चुकने होंगे। सिलिकॉन स्ट्रैप ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जबकि स्टेनलेस मॉडल स्ट्रैप सिल्वर और गोल्ड फिनिश के साथ आता है।
  • दोनों ऑप्शन टाइमेक्स इंडिया साइट और अन्य अथॉराइज्ड रिटेलर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

3 हजार से कम की इन 8 स्मार्टवॉच में मिलती है 30 दिन तक की बैटरी लाइफ, लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सी बेहतर

टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच: फीचर्स

  • टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच में रैक्टेंगुलर शेप का 36 एमएम डायल है, जिसमें राउंड कॉर्नर और टचस्क्रीन डिस्प्ले है। डायल में एक मेटल फ्रेम है, जो IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
  • टाइमेक्स प्रीमियम एक्टिव आईकनेक्ट स्मार्टवॉच को टाइमेक्स 2 मोबाइल ऐप 'iConnect' के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • टाइमेक्स की नई वॉच में कॉल, मैसेज और कैलेंडर इवेंट्स के डायरेक्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • डायल के बैक साइड में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है, जो हार्ट रेट पर नजर रखेगा।
  • वॉच सेडेंटरी रिमाइंडर, एक्टिविटी ट्रैकिंग, ,स्लीप ट्रैकिंग और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल प्रदान करता है।
  • इसमें एक बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज में सिर्फ 5 दिन की ही बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वॉच में ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है।
  • इसके बैक पर दो पोगो पिन्स है, जो हार्ट रेट सेंसर के ठीक बगल में है, जो मैग्नेटिक चार्जिंग के लिए दी गई हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्मार्टवॉच ने सिर्फ IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है बल्कि इसमें पांच दिन तक की बैटरी लाइफ भी मिलती है।


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done