UPSC ने जारी किया कंबाइंड मेडिकल सर्विस का फाइनल रिजल्ट, अगले राउंड के लिए 24 नवंबर से 04 दिसंबर के बीच DAF भर सकेंगे सफल कैंडिडेट्स - ucnews.in

शनिवार, 14 नवंबर 2020

UPSC ने जारी किया कंबाइंड मेडिकल सर्विस का फाइनल रिजल्ट, अगले राउंड के लिए 24 नवंबर से 04 दिसंबर के बीच DAF भर सकेंगे सफल कैंडिडेट्स

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही आयोग ने परीक्षा में हासिल किए कैंडिडेट्स के मार्क्स भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

22 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा

UPSC की तरफ से यह परीक्षा 22 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स अगले राउंड यानी इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट के लिए शामिल हो सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को 24 नवंबर से 04 दिसंबर के बीच डीएएफ फॉर्म भरना होगा।

ऐसे देखें नतीजे

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर UPSC CMS Result 2020 की लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही नए पेज पर एक पीडीएफ खुल जाएगा।
  • अब पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर ढूंढें।

यह भी पढ़े

UPSC CDS (I) 2021:कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम के लिए शुरू एप्लीकेशन प्रोसेस, 17 नवंबर तक अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स, 7 फरवरी 2021 को होगी परीक्षा

UPSC सिविल सर्विस 2020:UPSC ने जारी किया सिविल सेवा सर्विसेस की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, 8 से 17 जनवरी, 2021 तक आयोजित होगी परीक्षा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UPSC CMS 2020| UPSC released Combined Medical Service final result, candidates will be able to fill DAF from 24 November to 04 December for the next round


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done