पहले से ज्यादा कंफर्ट-फीचर्स के साथ लॉन्च हुई प्लेटिना 100 किक स्टार्ट, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक सबकुछ - ucnews.in

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

पहले से ज्यादा कंफर्ट-फीचर्स के साथ लॉन्च हुई प्लेटिना 100 किक स्टार्ट, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक सबकुछ

घरेलू टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो ने मंगलवार को प्लेटिना 100 किक स्टार्ट (केएस) को बाजार में लॉन्च किया। कंपनी ने इस एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल की कीमत 40,500 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। देश के सभी बजाज ऑटो डीलरशिप पर सिल्वर डिकल्स और कॉकटेल वाइन रेड के साथ एबोनी ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी।

नए वैरिएंट के बारे में बताते हुए- सारंग कनाडे (प्रेसिडेंट मोटरसाइकिल बिजनेस) ने कहा, "प्लेटिना को यात्रियों को सुप्रीम कंफर्ट के साथ बेहतरीन माइलेज देने के लिए जाना जाता है। प्लेटिना 100KS की शुरुआत के साथ, हम अब एक अनबीटेबल प्राइस पॉइंट पर ग्रेट वैल्यू प्रदान करने में सक्षम हैं।"

ग्राहक 5000 रुपए देकर कर सकते हैं इस स्कूटर की प्री-बुकिंग, ये देश का सबसे स्टाइलिश स्कूटर

कंपनी के अनुसार, प्लैटिना 100 केएस अपनी 'कम्फर्टेक' तकनीक के कारण 20% कम झटके देती है, जिसमें आगे और पीछे का सस्पेंशन, रबर के फुटपैड्स, डायरेक्शनल टायर्स और दोनों के लिए परेशानी से मुक्त यात्रा के लिए एक स्प्रिंग सॉफ्ट सीट दी गई है, जो राइडर और पिलियन दोनों के लिए है। इसमें एक स्टाइलिश एलईडी डीआरएल हेडलैंप और आकर्षक ग्राफिक्स भी हैं।

नई प्लैटिना 100KS के मेन हाईलाइट्स

  • तेज झटकों को बर्दाश्त करने के लिए 'स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग' नाइट्रोक्स सस्पेंशन
  • आरामदायक राइड के लिए ट्यूबलेस टायर
  • अतिरिक्त आराम के लिए हैंड गार्ड्स
  • 20% ज्यादा लंबा फ्रंट एवं रियर सस्पेंशन गड्ढों में ज्यादा झटके नहीं लगने देता
  • गद्दीदार सीट चलाने वाले और पीछे बैठने वाले को आराम देती है
  • एलईडी डीआरएल हेडलैम्प स्‍टाइल प्रदान करने के साथ-साथ साफ विजिबिलिटी भी देता है
  • सख्त आरामदायक पकड़ के लिए प्रोटेक्टिव टैंक पैड
  • बेमिसाल स्टाइल के लिए नए डिजाइन किए गए इंडिकेटर और मिरर
  • बेहतरीन पकड़ के लिए वाइड रबर फुटपैड

KTM 125 ड्यूक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च, कीमत 1.5 लाख रुपए; भारतीय बाजार में इन 4 बाइक से मुकाबला

नई प्लैटिना 100KS के बेसिक स्पेसिफिकेशन

इंजन
इंजन टाइप सिंगल सिलेंडर, SOHC, एयर कूल्ड इंजन
फ्यूल सिस्टम गैसोलीन
इंजन कैपेसिटी 102 सीसी
बोरxस्ट्रोक (mm) 47 X 58.8
पावर (KW@RPM) 5.81@7500
पावर (PS@RPM) 7.9@7500
टॉर्क (Nm @RPM) 8.34@5500
टॉप स्पीड (Kmph) 90
ट्रांसमिशन टाइप 4-स्पीड
बिल्ड, ट्रांसमिशन
फ्रेम टाइम टैब्यूलर सिंगल डाउन ट्यूब विद लोअर क्रेडल फ्रेम
सस्पेंशन फ्रंट - हाइड्रोलिक, टेलिस्कोपिक टाइप, 135mm ट्रैवल
रियर - ट्रैलिंग आर्म विद को-एक्सेल हाइड्रोलिक शॉक आब्जर्वर एंड कॉयल स्प्रिंग, SOS विग नाइट्रोक्स कनस्तर, 110 mm ट्रैवल
ब्रेक टाइप फ्रंट & रियर ड्रम
ब्रेक साइज फ्रंट - 130 mm ड्रम
रियर - 110 mm ड्रम विद CBS
टायर्स फ्रंट - 80/100-17, 46P, ट्यूबलेस
रियर - 80/100-17, 53P, ट्यूबलेस
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर
डायमेंशन
लंबाई 2006 mm
चौड़ाई 741 mm
ऊंचाई 1100 mm
व्हीलबेस 1255 mm
सैडल हाइट 807 mm
ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm
परफॉर्मेंस
मैक्सिमम स्पीड 90 km/h
क्लाइंबिंग एबिलिटी 25% (14°)

इस CNG किट को लगाने से 100km का माइलेज देगी एक्टिवा, खर्च करीब 15 हजार रुपए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Auto launches the all-new Platina 100 Kick Start (KS) with unrivalled comfort & several new features


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done