12 जनवरी को सैमसंग लॉन्च करेगी दमदार एक्सीनॉस प्रोसेसर, रिपोर्ट्स का दावा- सबसे पहले गैलेक्सी S21 सीरीज में मिलेगा - ucnews.in

रविवार, 20 दिसंबर 2020

12 जनवरी को सैमसंग लॉन्च करेगी दमदार एक्सीनॉस प्रोसेसर, रिपोर्ट्स का दावा- सबसे पहले गैलेक्सी S21 सीरीज में मिलेगा

सैमसंग जल्द ही एक ऑनलाइन इवेंट होस्ट करने की तैयारी में है, जिसमें कंपनी एक नया एक्सीनॉस प्रोसेसर लॉन्च करेगी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नया प्रोसेसर संभवतः एक्सीनॉस 2100 होगा। इवेंट 12 जनवरी को होस्ट किया जाएगा, जिसमें कंपनी अपना फ्लैगशिप प्रोसेसर पेश करेगी होने वाला है और यह एक फ्लैगशिप होगा।

कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो टीजर

  • सैमसंग ने '#Exynos_is_back' लाइन के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो टीजर जारी कर इसकी घोषणा की, साथ में लिखा एक पूरा नया एक्सीनॉस आ रहा है। पोस्ट देखकर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी एक पूरी तरह से एक नई एक्सीनॉस सीरीज का लॉन्च होगी।
  • नए प्रोसेसर से एशिया, यूरोपीय क्षेत्रों और अन्य सामान्य क्षेत्रों में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस 21 सीरीज को पावर किया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि, चिपसेट गैलेक्सी एस 21 के लॉन्च होने से ठीक दो दिन पहले आ रहा है।
  • यूएस, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे क्षेत्रों में आमतौर पर क्वालकॉम का टॉप चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जिसमें मतलब स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से हो सकता है।

टिप्सटर ने सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज की कीमतें सोशल मीडिया पर शेयर की

नया प्रोसेसर एक्सीनॉस 2100 हो सकता है

  • टिप्स्टर आइस यूनिवर्स, जो पहले सैमसंग, शाओमी और एपल के बारे में लीक पर सही साबित हुए हैं ने दावा किया है कि नए प्रोसेसर को एक्सीनॉस 2100 कहा जाएगा।
  • अपकमिंग एक्सीनॉस 2100, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और एपल A14 प्रोसेसर की तरह 5nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर आधारित होगा। बता दें कि, सैमसंग का पुराना एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर 7nm प्रोसेस पर बेस्ड था।

नए प्रोसेसर में क्या होगा खास

  • प्रोसेसर में 2.9GHz (संभवतः एआरएम का नया कॉर्टेक्स-एक्स 1 माइक्रोऑर्किटेक्चर) में अल्ट्रा-हाई परफॉर्मेंस कोर क्लॉकिंग के साथ एक ऑक्टा-कोर सीपीयू मिलने की उम्मीद है, जिसे 2.8GHz (एआरएम का कॉर्टेक्स-ए78) के तीन और हाई-एंड कोर्स द्वारा फ़्लैंक किया गया है और 2.4GHz पर चलने वाले चार छोटे कोर भी मिलेंगे।
  • इसमें स्टैंडर्ड के रूप में 5G मॉडेम शामिल होगा। GPU ARM के माली-G78 GPU से आता है। संभावना है कि नया प्रोसेसर 8K वीडियो का सपोर्ट कर सकता है।
  • फिलहाल हमारे पास अपकमिंग सैमसंग प्रोसेसर पर ठोस जानकारी नहीं है, इसलिए सही जानकारी के लिए 12 जनवरी तक इंतजार करना होगा।
  • बता दें, कि सैमसंग ने हाल ही में एक्सीनॉस 1080 प्रोसेसर का अनावरण किया, जो पिछले मिड-रेंज प्रोसेसर के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया था।

1600 रु. में मिल रहा है 78 हजार का गैलेक्सी नोट 20, आधी से भी कीमत में खरीद सकते हैं डेढ़ लाख का गैलेक्सी Z फोल्ड 2 5G, देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिलचस्प बात यह है कि, चिपसेट गैलेक्सी एस 21 की लॉन्चिंग से ठीक दो दिन पहले आ रहा है।


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done