राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म '12 ओ क्लॉक' का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी डरावने सपनों से जूझती लड़की की कहानी - ucnews.in

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म '12 ओ क्लॉक' का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी डरावने सपनों से जूझती लड़की की कहानी

राम गोपाल वर्मा की अपकमिंग फिल्म '12 ओ क्लॉक' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। यह साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, मकरंद देशपांडे, मानव कौल, दलीप ताहिल, दिव्या जगदाले, आशीष विद्यार्थी, अली असगर और डेब्यूटेंट कृष्णा गौतम अहम भूमिका में नजर आएंगे।

क्या है फिल्म की कहानी

8 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की कहानी एक युवा लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बुरे और भयावह सपनों से जूझ रही है और भयानक नींद में चलने वाली घटनाओं से त्रस्त होने लगती है। लड़की को इन सपनों और बुरी घटनाओं से निकालने के लिए क्या कुछ किया जाता है, फिल्म उसी के बारे में हैं।

उम्मीद है आपको डरा पाऊंगा: रामू

गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए रामगोपाल वर्मा उर्फ रामू ने कहा, "मैं अपनी फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए रोमांचित हूं। मैं अपने उस जॉनर (हॉरर) के साथ लौट आया हूं, जिसे मैं प्यार करता हूं। '12 ओ क्लॉक' 2021 में थिएटर्स में रिलीज होने वाले पहली फिल्म बनने जा रही है। उम्मीद है कि 8 जून से आपको डरा पाऊंगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ram Gopal Verma Released The Trailer Of Upcoming Horror Film 12 O Clock


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done