ऑफिस पहुंचते ही खुद-ब-खुद ऑन हो जाएगा वाइब्रेशन मोड, घर के लिए निकलते ही अपनों को मिल जाएगा मैसेज, जरूर ट्राय करें ये 4 दिलचस्प फीचर - ucnews.in

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

ऑफिस पहुंचते ही खुद-ब-खुद ऑन हो जाएगा वाइब्रेशन मोड, घर के लिए निकलते ही अपनों को मिल जाएगा मैसेज, जरूर ट्राय करें ये 4 दिलचस्प फीचर

1. घर पहुंचते ही खुद-ब-खुद रिंगटोन मोड में आ जाएगा फोन

  • ऑफिस या फिर जरूरी मीटिंग में फोन वाइब्रेट/साइलेंट मोड पर रखना होता है लेकिन कई बार घर पहुंचने के बाद हम फोन को रिंग मोड में करना भूल जाते हैं, इस स्थिति में कई बारे जरूरी कॉल्स भी मिस हो जाते हैं। ऐसे में कई बार परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।
  • इससे बचने के लिए आप गूगल के ट्रस्टेड प्लेस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आपके घर पहुंचते ही फोन पर से लॉक हट जाएगा। साथ ही वह वाइब्रेट/साइलेंट से हटकर रिंगटोन मोड में आ जाएगा।

ऐसे इस्तेमाल करें ट्रस्टेड प्लेस फीचर

  • फोन में मौजूद 'ट्रस्टेड प्लेस' को सेट करने के लिए पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं, उसके बाद स्मार्ट लॉक के अंदर जाएं।
  • फोन के सर्च मेन्यू में जाकर सीधे 'स्मार्ट लॉक' सर्च करने पर भी इसे ऑप्शन तक पहुंचा जा सकता है।
  • 'स्मार्ट लॉक' में जाने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी, उसे टाइप करने के बाद आपके सामने स्मार्ट लॉक के ऑप्शन आ जाएंगे।
  • इसमें सबसे ऊपर 'ऑन बॉडी डिटेक्शन' है। दूसरे नंबर पर 'ट्रस्टेड प्लेस' नाम का ऑप्शन है।
  • इसके बाद यूजर जिस लोकेशन पर अपना फोन अनलॉक रखना चाहते हैं, उसे 'एड ट्रस्टेड प्लेस' में जाकर शामिल कर सकते हैं।
  • नोट- ध्यान रखें अगर आप घर की लोकेशन या ऑफिस की लोकेशन को शामिल करना चाहते हैं तो उस वक्त आपकी लोकेशन घर या ऑफिस ही हों क्योंकि ट्रस्टेड प्लेस जीपीएस से वर्तमान लोकेशन ट्रैक करता है।
  • इसमें एक से ज्यादा लोकेशन को शामिल किया जा सकता है। उसके लिए एड प्लेस नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

2. ऑफिस पहुंचते ही खुद एक्टिवेट हो जाएगा वाइब्रेट मोड

  • ऑफिस या कॉलेज क्लास में फोन कॉल आने पर तेज आवाज में बजने लगते हैं, जो कई बार शर्मिंदगी में डाल सकता है।
  • इससे बचने के लिए आप गूगल असिस्टेंट के 'रूटीन' फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। रूटीन में यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक बदलाव भी कर सकता है।

ऐसे इस्तेमाल करें रूटीन फीचर

  • इसके लिए सबसे पहले 'हे गूगल' बोलकर वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा।
  • इसके बाद फोन स्क्रीन में नीचे की ओर दाईं तरफ दिए गए 'एक्सप्लोर' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दाईं तरफ ऊपर की ओर जीमेल पर लगी प्रोफाइल फोटो मिलेगी, उस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने से एक छोटी स्क्रीन खुलेगी, जिसमें सेटिंग्स नाम का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • इसमें 'योर इंफो' लिखा मिलेगा, उसी के पास 'असिस्टेंट' भी लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • 'असिस्टेंट' पर क्लिक करने के बाद कुछ नए ऑप्शन स्क्रीन पर दिखना शुरू होंगे, उन ऑप्शनों में नीचे की तरफ स्क्रॉल करके जाने पर 'रूटीन' नामक ऑप्शन दिखेगा।
  • 'रूटीन' में कुछ रेडी मेड ऑप्शन मिलेंगे, जो गुड मॉर्निंग, बेड टाइम लीविंग होम, आई होम और कम्यूटिंग टू वर्क जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

कमाल की हैं ये 5 वॉट्सऐप ट्रिक, वॉयस मैसेज को कॉल की तरह सुन पाएंगे और फोटो सेंड करने पर क्वालिटी नहीं गिरेगी

3. ऑफिस जाते वक्त खुद ब खुद चलने लगेंगे गाने या न्यूज

  • ऑफिस जा रहे हैं तो गूगल असिस्टेंट के 'कम्यूटिंग टू वर्क' ऑप्शन आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसके लिए फोन पर हे गूगल के बाद 'लेट्स गो टू वर्क' बोलना होगा, उसके बाद फोन पर आज के कैलेंडर संबंधी जानकारियां और मौसम की जानकारी मिलेगी, फिर संगीत या समाचार बजने लगेंगे।
  • इसमें आप बदलाव भी कर सकते हैं। बदलाव करने के लिए पहले आपको रूटीन नाम के ऑप्शन के अंदर जाकर 'कम्यूटिंग टू वर्क' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद नीचे नीले रंग में दिए गए ऑप्शन 'एड एक्शन' पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से ब्राउजर पॉपुलर एक्शन पर क्लिक करना होगा। इसमें वॉल्यूम से लेकर अधिकतर सेटिंग्स को कस्टमाइज किया जा सकता है।

सभी कीबोर्ड में होती हैं 12 फंक्शन Key, जानिए F1 से F12 तक के बटन किस काम में आते हैं?

4. घर जाने से पहले अपने आप चला जाएगा मैसेज

  • यूजर वापस घर जा रहा है और वह चाहता है कि इस बात की जानकारी वह अपने माता-पिता, भाई-बहन या फिर पत्नी को दे दे तो गूगल खुद-ब-खुद मैसेज कर देगा। इसके लिए आपको होम वाले रूटीन पर क्लिक करने के बाद 'एड एक्शन' पर जाना होगा, उसके बाद नीचे की तरफ कम्युनिकेशन के ऑप्शन में यूजर को 'सेंड ए टेक्स्ट' नाम का ऑप्शन दिखाई देगा, उसके सामने बने बॉक्स पर क्लिक करना होगा ताकि वह नीला हो जाए और उसके बाद इसी बॉक्स के दूसरी तरफ सेटिंग्स का आइकन होगा, उस पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने दो बॉक्स आएंगे, सबसे ऊपर वाले बॉक्स पर उस नंबर को डालना होगा, जिसे भेजना चाहते हैं और उसके बाद नीचे वाले बॉक्स में संदेश को टाइप किया जा सकता है।

वॉट्सऐप से चंद सेकंड में करें फंड ट्रांसफर, बस फॉलो करें ये ईजी स्टेप्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vibration mode will be automatically turned on as soon as you reach office, people will get a message as soon as they leave for home, try these 4 interesting features


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done