जब आखिरी फिल्म ओमप्रकाश जिंदाबाद में पहली बार गाने के लिए ओम पुरी ने की थी 4 दिन तक रिहर्सल - ucnews.in

रविवार, 20 दिसंबर 2020

जब आखिरी फिल्म ओमप्रकाश जिंदाबाद में पहली बार गाने के लिए ओम पुरी ने की थी 4 दिन तक रिहर्सल

दिवंगत एक्टर ओम पुरी ने अपनी आखिरी फिल्म ओमप्रकाश जिंदाबाद के लिए पहली बार गाना गाया था। यह गाना था- उठवीर शूरवीर। यह फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज हो चुकी है। ओमपुरी अपने कॅरियर में पहली बार सिंगिंग करने को लेकर बहुत नर्वस थे, इतना ही नहीं दो दिन की रिहर्सल के बावजूद वे रिकॉर्डिंग से पहले स्टूडियो से बाहर आ गए थे।

सारे काम कैंसिल करके की थी रिहर्सल
हालांकि दो दिन बाद उन्होंने दोबारा मेकर्स को कॉल करके बेझिझक रिकॉर्डिंग की। फिल्म के डायरेक्टर रहे रंजीत गुप्ता ने मिड डे से यह किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उन दो दिनों में ओम पुरी ने अपने सारे काम कैंसिल कर दिए थे, और घर पर ही इस गाने की लगातार रिहर्सल की थी, जिसके बाद वे कॉन्फिडेंटली यह गाना रिकॉर्ड कर सके।

यह थी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी उत्तरप्रदेश के एक गांव चिरौंजी के इर्द-गिर्द बनी थी। जहां एक नीची जाति का मजदूर राम भजन, जो ज्यादा पैसा कमाना चाहता था वह सरकारी योजना का गलत फायदा उठाता है। जिसके कारण वह जातिगत राजनीति और भ्रष्टाचार से जूझता है। फिल्म का प्रोडक्शन खालिद किदवई ने किया था। ओम पुरी के अलावा फिल्म में जगदीप, कुलभूषण खरबंदा, सीमा आजमी, राजकुमार कनौजिया भी थे।

ऐसा रहा 45 साल का ओम पुरी का कॅरियर
ओम पुरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फ़िल्म 'घासीराम कोतवाल' से की थी। 1980 में रिलीज फ़िल्म आक्रोश ओम पुरी के करियर की पहली हिट फ़िल्म साबित हुई। हालांकि दिल का दौरा पड़ने के कारण 6 जनवरी 2017 को 66 साल की उम्र में ओम पुरी का निधन हो गया था।

फिल्म रिलीज में इसलिए हुई देरी

दिवंगत ओमपुरी की आखिरी फिल्म के निर्माता-निर्देशक को सेंसर बोर्ड और फिर ओम पुरी के निधन जैसे कई मुद्दों का सामना करना पड़ा। इसके लिए मेकर्स को सेंसर की ट्रिब्यूनल बॉडी तक जाना पड़ा। वहां से फिल्म को ए सर्टिफिकेट जारी हुआ। लंबे इंतजार और जद्दोजहद के बाद सेंसर से पास हुई। फिल्म का नाम ‘रामभजन जिंदाबाद’ से बदलकर ‘ओमप्रकाश जिंदाबाद’ कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
when Om Puri Sang For The First Time For His Last Film Omprakash


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done