
पियाजियो इंडिया ने अपने प्रीमियम स्कूटर अप्रिलिया SXR 160 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहकों को इसकी बुकिंग के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। स्कूटर की बुकिंग कंपनी के देशभर में मौजूद डीलरशिप पर भी की जा सकती है। इसके लिए ग्राहकों को 5000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा।
ऐसा माना जा रहा है पियाजियो अप्रिलिया SXR 160 स्कूटर दिसंबर के लास्ट वीक में लॉन्च किया जा सकता है। ये भारतीय बाजार में पहले से मौजूद सभी स्कूटर की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश और एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।
अप्रिलिया SXR 160 प्रीमियम कैटेगरी वाला स्कूटर है। ऐसे में इसकी कीमत दूसरे स्कूटर से ज्यादा होगी। पियाजियो इंडिया ने बीते दिनों कहा था कि वो अपने बारामती प्लांट में इस स्कूटर का प्रोडक्शन जल्द शुरू करेगी। वो भारतीय बाजार में नए प्रीमियम स्कूटर लॉन्च करेगी।
अप्रिलिया SXR 160 के स्पेसिफिकेशन
अप्रिलिया SXR 160 मैक्सी-स्कूटर में BS6 कम्प्लायंट 160cc का सिंगल-सिलेंडर, 3-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 7,600rpm पर 10.7bhp की पावर और 6,000rpm पर 11.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 12-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील मिल सकते हैं। इसमें एलईडी टेल लाइट, टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एबीएस-सीबीएस, क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट, बड़ी कम्फर्टेबल सीट, एलईडी हेडलाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via