
डैटसन ने इस महीने के लिए ईयर-एंड सेल का अनाउंस कर दिया है। कंपनी अपने BS6 इंजन के तीन मॉडल पर 51,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें रेडी गो, गो हैचबैक और गो प्लस MPV शामिल है। इस पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और ईयर-एंड बोनस शामिल है। कार्स पर मिलने वाला ऑफर 31 दिसंबर, 2020 तक वैलिड है।
डैटसन कार पर डिस्काउंट
डैटसन की एंट्री-लेवल हैचबैक रेडी-गो पर कंपनी 45,000 हजार का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 9,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 11,000 रुपए का ईयर-एंड बोनस, 20,000 रुपए कै एक्सचेंज बेनीफिट और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। हालांकि, कॉर्पोरेट ऑफर का फायदा सभी को नहीं मिलेगा।
डैटसन गो हैचबैक पर कंपनी कुल 51,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 11,000 रुपए का ईयर-एंड बोनस, 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बेनीफिट शामिल है। हालांकि, इस कार पर कॉर्पोरेट नहीं मिल रहा है।
कंपनी अपनी 7 सीटर गो प्लेस MPV पर कुल 46,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बेनीफिट शामिल है। ग्राहकों को 11,000 रुपए का ईयर-एंड बोनस भी मिलेगा। ग्राहकों को इस कार पर कॉर्पोरेट नहीं मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via