59990 रु कीमत के साथ लॉन्च हुआ प्योरबुक X14 लैपटॉप, प्री-बुकिंग 18 दिसंबर से शुरू होगी, जानिए क्या है खास - ucnews.in

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

59990 रु कीमत के साथ लॉन्च हुआ प्योरबुक X14 लैपटॉप, प्री-बुकिंग 18 दिसंबर से शुरू होगी, जानिए क्या है खास

स्मार्टफोन और टीवी के बाद नोकिया ने अब लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने सोमवार को अपने पहले प्योरबुक X14 लैपटॉप को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी इसे 59990 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, हालांकि फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में इसकी वास्तविक कीमत 90 हजार दिख रही है।। खास बाद यह है कि प्योरबुक X14 डॉल्बी एटमॉस और इंटेल कोर i5 प्रोसेसर जैसे टॉप-ऑफ-द-लाइन फीचर्स के साथ आता है।

सिर्फ 1.1 किलो वजनी है लैपटॉप

प्री-ऑर्डर 18 दिसंबर से शुरू होंगे
  • कंपनी का दावा है कि प्योरबुक X14 लैपटॉप, सेगमेंट के सबसे हल्के लैपटॉप में से एक है। यह सिर्फ 1.1 किलो वजनी है और इसकी इसी खासियत से कंपनी ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।
  • नोकिया का यह लैपटॉप एचएमडी ग्लोबल से संबद्ध नहीं है और इसे एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा और फ्लिपकार्ट ही लैपटॉप पर ऑफ्टर सेल्स सर्विस प्रदान करेगी।
  • लैपटॉप मैट-ब्लैक में उपलब्ध होगा और इसके लिए प्री-ऑर्डर 18 दिसंबर से शुरू होंगे। इस प्राइस कैटेगरी में, प्योरबुक कुछ महीनों पहले लॉन्च किए गए शाओमी एमआई नोटबुक 14 को चुनौती देगा।

मिड-दिसंबर में लॉन्च होगा नोकिया 3.4, जानिए कितनी होगी कीमत और फीचर्स के मामले में कितना अलग है यह फोन

नोकिया प्योरबुक X14 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

यह 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है।
  • नोकिया प्योरबुक X14 एक 14-इंच की फुल एचडी एलईडी-बैकलिट डिस्प्ले के साथ आता है जो डॉल्बी विजन से लैस है।
  • लैपटॉप के चारों ओर बेजल्स पतले हैं, जिसका मतलब है कि यूजर्स के लिए अधिक स्क्रीन एरिया (86 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो) मिलेगा।
  • लैपटॉप दो यूएसबी 3.1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, और एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक ईथरनेट (आरजे 45) पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ आता है।
  • जहां तक ​​कनेक्टिविटी जाती है, आपको 2.4GHz और 5GHz बैंड और ब्लूटूथ v5.1 दोनों पर वाई-फाई मिलता है।
  • इस पूरे पैकेज को पॉवर देना एक इंटेल 10th जनरेशन i5 प्रोसेसर है। यह 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है।
  • ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए इंटेल का यूएचडी 620 ग्राफिक्स विद 1.1GHz टर्बो जीपीयू दिया गया है, जो HDR 4K रेजोल्यूशन वीडियो का सपोर्ट करता है।
  • यह विंडोज 10 होम प्लस के साथ आता है और इंटेल का क्विक सिंक वीडियो, इनट्रू 3D, और क्लियर वीडियो एचडी तकनीकों से लैस है।
  • लैपटॉप एक बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है और नोकिया कहता है कि उसने इसे एक सटीक टचपैड से लैस किया है जो कई जेश्चर इनपुट को सपोर्ट करता है।
  • बैटरी बैक-अप के संदर्भ में, नोकिया का दावा है कि इसमें 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। लैपटॉप के साथ 65W चार्जर मिलता है।

आईपैड 8 से काफी सस्ता होगा नया आईपैड 9, इसमें मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और आईफोन 11 का चिपसेट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोकिया प्योरबुक X14 एक 14-इंच की फुल एचडी एलईडी-बैकलिट डिस्प्ले के साथ आता है जो डॉल्बी विजन से लैस है।


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done