
देश की टॉप टू-व्हीलर कंपनियों में शुमार बजाज ऑटो महाराष्ट्र के चाकन में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। कंपनी ने बताया कि इस इसके लिए वो 650 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी का ये कदम घरेलू उत्पादन बढ़ाने के साथ निर्यात में बढ़ोतरी के लिए काफी बड़ा साबित हो सकता है।
माना जा रहा है कि 2023 से इस प्लांट में काम शुरू हो जाएगा। बजाज ऑटो ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इस यूनिट में केटीएम, हुस्क्वार्ना और ट्रायम्फ ब्रांड्स की प्रीमियम बाइक्स का प्रोडक्शन किया जाएगा। कंपनी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन भी इस प्लांट में करेगी।
बजाज के पास केटीएम और ट्रायम्फ की हिस्सेदारी
बजाज ऑटो की केटीएम एजी में बड़ी हिस्सेदारी है और कंपनी भारतीय बाजार के लिए 373cc तक क्षमता वाली केटीएम और हुस्क्वार्ना बाइक का प्रोडक्शन करती है। 2020 में बजाज ऑटो ने यूनाइटेड किंगडम की मोटरसाइकिल निर्माता ट्रायम्फ के साथ साझेदारी की है जहां बढ़ते हुए बाजारों के लिए साथ मिलकर बाइक बनाने पर करार हुआ है।
बजाज की घरेलू बाजार में बिक्री घटी
- भले ही ऑटो इंडस्ट्री के लिए 2020 अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन बजाज ऑटो की कुल बिक्री इस साल नवंबर में 5% बढ़कर 4,22,240 यूनिट पर पहुंच गई। नवंबर 2019 में कंपनी ने 4,03,223 टू-व्हीलर बेचे थे।
- हालांकि, घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 4% घटकर 1,98,933 यूनिट रह गई, जो पिछले साल नवंबर में 2,07,775 यूनिट थी। कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 12% बढ़कर 3,84,993 यूनिट पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 3,43,446 यूनिट थी।
- कंपनी की कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 38% घटकर 37,247 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 59,777 यूनिट रही थी। नवंबर में कंपनी का निर्यात 14% बढ़कर 2,23,307 यूनिट पर पहुंच गया। नवंबर 2019 में कंपनी ने 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via