
चीनी कंपनी वनप्लस अपनी 7वीं एनीवर्सरी सेल लेकर आई है। इस सेल के दौरान कंपनी वनप्लस 8T, वनप्लस 8 सीरीज और वनप्लस टीवी पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ उसे ऐप पर मिलेगा। ऑफर सिर्फ 17 दिसंबर के लिए वैलिड है। कंपनी अपनी पावरबैंक और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दे रही है।
वनप्लस 8T और वनप्लस 8 सीरीज पर डिस्काउंट
अमेजन इंडिया HDFC बैंक कार्ड से वनप्लस 8T पर 2000 रुपए और और वनप्लस 8 सीरीज पर 3000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों को वनप्लस के सिलेक्टेड ऑडियो प्रॉडक्ट्स पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा। ये डिस्काउंट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 17 और 18 दिसंबर तक दिया जाएगा।
वनप्लस.इन और वनप्लस स्टोर पर डिस्काउंट
वनप्लस ने कहा है कि ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड पर 2000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और आसान EMI ऑप्शन मिलेंगे। अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा। जो ग्राहक कंपनी के ऐप से स्मार्टफोन खरीदते हैं उन्हें 500 रुपए का डिस्काउंट वाउचर मिलेगा। यहां से वनप्लस पावरबैंक को 777 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी के ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। ऑफर 17 दिसंबर को ही वैलिड है।
वनप्लस रेड केबल लाइफ
वनप्लस ने अपनी रेड केबल लाइफ को पेश किया है। इसकी इन्ट्रोडक्टरी कीमत 999 रुपए है। इस पर कंपनी 12 महीने की एक्सटेंड वारंटी और 12 महीने के लिए 50GB क्लाउड स्टोरेज भी फ्री दे रही है। ग्राहकों को 12 महीने की अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी।
रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए ऑफर्स
जिन ग्राहकों ने रेड केबल क्लब मेंबरशिप ली है वे अपने वनप्लस 3 और उसके बाद आने वाले वनप्लस 6T स्मार्टफोन को वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8T से अपग्रेड कर सकते हैं। इन ग्राहकों को रेड केबल केयर मेंबरशिप के साथ वनप्लस पावरबैंक कॉम्पलीमेंट्री के तौर पर दिया जाएगा। रेड केबल क्लब मेंबर्स वनप्लस के किसी भी स्मार्टफोन को वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर पर खरीद सकते हैं। वे 2,499 रुपए वाली रेड केबल केयर मेंबरशिप को सिर्फ 99 रुपए में ले सकते हैं। ये ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड रहेगा।
वनप्लस के ऑफलाइन स्टोर्स पर डिस्काउंट
वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स से 17 दिसंबर को वनप्लस 8T स्मार्टफोन खरीदने वाले पहले 10 ग्राहकों को 3000 रुपए के, 11 से 30 ग्राहकों को 2000 रुपए के, 31 से 70 ग्राहकों को 500 रुपए के एक्सेसरीज कूपन फ्री दिए जाएंगे। ये सभी कूपन एक महीने के लिए वैलिड रहेंगे। HDFC कार्ड वाले ग्राहकों को 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
वनप्लस टीवी पर डिस्काउंट और ऑफर्स
कंपनी अपनी एनीवर्सरी सेल के दौरान वनप्लस Y सीरीज के 32-इंच और 43-इंच टीवी खरीदने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपए का ऑफ दे रही है। ग्राहक इस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर टीवी को EMI पर भी खरीद पाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via