अंतिम तिमाही में प्रोडक्शन और बिक्री में कमी का अंदेशा, ग्लोबल सप्लाई में कमी के चलते काम प्रभावित हुआ - ucnews.in

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

अंतिम तिमाही में प्रोडक्शन और बिक्री में कमी का अंदेशा, ग्लोबल सप्लाई में कमी के चलते काम प्रभावित हुआ

महिंद्रा एंड महिंद्रा को अंदेशा है कि ग्लोबल स्केल पर माइक्रो प्रोसेसर की आपूर्ति में कमी के चलते चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में उसके ऑटोमोटिव डिवीजन और उसके पूर्णस्वामित्व वाली सहायक कंपनी के प्रोडक्शन और सेलिंग में कमी आ सकती है।

कंपनी ने कहा कि वह अपने ऑटो स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति करने वाले बॉश के साथ संपर्क में है और आपूर्ति में व्यवधान के कारण वित्त वर्ष 2020-2021 की अंतिम तिमाही में प्रोडक्शन में किसी कमी का आकलन कर रही है और उसे कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।"

महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया, "इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण इकाई (ECU) में इस्तेमाल किए जाने वाले माइक्रो प्रोसेसर (अर्धचालक) की ग्लोबल सप्लाई में कमी के चलते ऑटोमोटिव क्षेत्र में कंपनी का कामकाज प्रभावित हो सकता है।"

महिंद्रा ने कहा कि इन परिस्थितियों में उसका अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में उसके ऑटोमोटिव डिवीजन और उसकी पूर्णस्वामित्व वाली सहायक कंपनी महिंद्रा व्हीकल मैन्युफैक्चर्रस (एमवीएमएल) के प्रोडक्शन और बिक्री में कमी आ सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahindra & Mahindra expects drop in production and sales volume at auto division and MVML in last quarter


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done