ऋचा चड्ढा की 'मैडम चीफ मिनिस्टर' 22 जनवरी को होगी रिलीज, दलित लड़की के संघर्ष पर आधारित है फिल्म की कहानी - ucnews.in

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

ऋचा चड्ढा की 'मैडम चीफ मिनिस्टर' 22 जनवरी को होगी रिलीज, दलित लड़की के संघर्ष पर आधारित है फिल्म की कहानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमें भरपूर पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की कहानी एक दलित लड़की के संघर्ष पर आधारित है।

यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो दलित समाज से है और संघर्षों के बाद मुख्यमंत्री बनती है। मैडम चीफ मिनिस्टर एक ऐसी लड़की है जो ना किसी के सामने झुकती है और ना ही किसी दूसरे को दबाने में विश्वास रखती है। लेकिन अपने काम के बलबूते वो सत्ता के सबसे ऊंचे शिखर तक पहुंच जाती है।

समाज की कुरीतियों पर उठाए गए सवाल
इस फिल्म में समाज के कई पहलुओं को न सिर्फ दर्शाया गया है, बल्कि समाज की कुरीतियों पर सवाल भी उठाए गए हैं। फिल्म का निर्देशन 'जॉली एलएलबी' फेम सुभाष कपूर ने किया है। उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा मानव कौल और सौरभ शुक्ला हैं।

देश की पॉलिटिक्स पर भी किया है प्रहार
फिल्म के 3 मिनट के ट्रेलर में सबसे दमदार है इसका आखिरी डायलॉग, "तुम्हारी आवाज उठाने से, तुम्हारी सेवा करने से, दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।" अब देखना ये है कि इसके ट्रेलर को जितना प्यार मिल रहा है, क्या बॉक्स ऑफिस में भी ये फिल्म इसी दमखम को बरकरार रखेगी। ट्रेलर में एक और बात गौर करने वाली है, वो यह है कि सुभाष कपूर ने देश की पॉलिटिक्स पर भी तीखा प्रहार किया। उस मुद्दे को भी फिल्म में उठाने की कवायद रहने वाली है। ऋचा की एक्टिंग से लेकर लुक्स तक फैंस को उत्साहित कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Richa Chadha's 'Madam Chief Minister' to be released on January 22, the film is based on the struggle of the Dalit girl


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done