
ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी (MG) की ZS फेसलिफ्ट को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। ये क्रैश टेस्ट ASEAN NCAP ने किया था। MG ZS का ये 1.5-लीटर C+ मॉडल था। इसे थाइलैंड में तैयार किया गया है। वहीं, इसी सेलिंग भी थाई और वियतनाम मार्केट में की जाती है।
इस एसयूवी को चार अलग तरह से सेफ्टी रेटिंग दी गई है। एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 36.00 में से 32.27 पॉइंट मिले हैं। फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में 16.00 में से 14.27 पॉइंट मिले हैं। साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 16.00 में से 16.00 पॉइंट मिले हैं। वहीं, हेड प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के लिए 4.00 में से 2.00 पॉइंट मिले हैं।
ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर और पैरों के लिए सेफ्टी बेहतर थी। हालांकि, ड्राइवर की छाती की सुरक्षा को कम रेटिंग मिली है, जबकि फ्रंट पैसेंजर के छाती और सीधे घुटने की सेफ्टी को बेहतर रेटिंग मिली है। कुल मिलाकर ZS को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 90% और 44.82 वेट स्कोर के साथ 5 स्टार रेटिंग मिली है।
चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन
ZS को चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49.00 में से 40.96 पॉइंट मिले। फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में 16.00 में से 14.00 पॉइंट मिले हैं। साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 8.00 में से 8.00 पॉइंट मिले हैं। चाइल्ड सीट इन्स्टॉलेशन असिस्मेंट के लिए 12.00 में से 9.98 पॉइंट मिले। वहीं, व्हीकल-बेस्ड असिस्मेंट के लिए 13.00 में से 9.00 पॉइंट मिले। यानी ZS को चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 90% स्कोर मिला, जिसमें वेट स्कोर 20.90 रहा।
साइड कर्टेन एयरबैग्स से लैस
ZS के सेफ्टी असिस्ट की बात की जाए तब इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ ABS, ESC, सीटबेल्ट वार्निंग सिस्टम मिलेंगे। पैसेंजर्स की साइड सेफ्टी के लिए इसमें कर्टेन एयरबैग्स दिए हैं। ये सेफ्टी फीचर ऑप्शनल हैं।
MG ZS फेसलिफ्ट की डिटेल
एमजी की ZS भारतीय बाजार में मौजूद नहीं है। इसे थाई और वियतनाम मार्केट में बेचा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने का प्लान कर रही है। इसके इंडियन मॉडल में 1.0-लीटर, डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 111hp का पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसकी टॉप स्पीड 180kph होगी। 0-100kph की रफ्तार 12.4 सेकंड में पकड़ लेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via