ओराइमो की इस सस्ती वॉच में है प्रीमियम स्मार्टवॉच जैसे एडवांस्ड फीचर्स, 6 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है - ucnews.in

सोमवार, 4 जनवरी 2021

ओराइमो की इस सस्ती वॉच में है प्रीमियम स्मार्टवॉच जैसे एडवांस्ड फीचर्स, 6 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है

स्मार्ट गैजेट्स बनाने वाली कंपनी ओराइमो ने कुछ दिन पहले अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर टेम्पो 1S को लॉन्च किया। इसकी कीमत 2300 रुपए से भी कम है, यानी कंपनी ने इसे ऐसे यूजर्स के लिए डिजाइन किया है, जो कम कीमत में एडवांस्ड फीचर्स से लैस वॉच तलाश रहे हैं।

वॉच में महंगी स्मार्टवॉच में मिलने वाले लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं, जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, पेडोमीटर, वॉटर रेजिस्टेंट। खास बात यह भी है कंपनी इसकी साथ अच्छी-खासी वारंटी भी प्रदान कर रही है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं टेक्नो के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

चीन की तुलना में भारत में सस्ती मिलेगी अमेजफिट GTS 2 मिनी

ओराइमो टेम्पो 1S: कितनी है कीमत
कंपनी ने इसे किफायती स्मार्टवॉच के तौर पर लॉन्च किया है। वॉच की एमआरपी 3499 रुपए है लेकिन इसे 2299 रुपए में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से खरीदी करने पर कुछ ऑफर्स का लाभ भी लिया जा सकता है।

ओराइमो टेम्पो 1S: वॉच में क्या है खास

  • डिस्प्ले: फोन में 1.3 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 1.3 पिक्सल का रिजोल्यूशन मिलता है। डिस्प्ले टच सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस को सुविधानुसार बढ़ाया जा सकता है। देखा जाए तो आमतौर पर इस कीमत की लगभग सभी वॉच में इतना ही स्क्रीन साइज मिलता है। इसमें सिर्फ 3 वॉच फेस सेट किए जा सकते हैं, हालांकि अन्य कंपनियों की वॉच में कस्टमाइज वॉच फेस की सुविधा भी मिलती है।
  • बैटरी: वॉच में 200 एमएएच बैटरी है और इसमें पावर सेविंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 20 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। खास बात यह है कि यूएसबी डायरेक्ट चार्ज का सपोर्ट मिलता है, यानी इसे सीधे चार्जर में कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है। चार्ज करने के लिए इसकी स्ट्रैप को हटाना पड़ता है।
  • हेल्थ-स्पोर्ट मोड: वॉच में 6 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है, जिसमें रनिंग, जंप रोप, पिंग-पोंग, राइडिंग, बेडमिंटन और टेनिस शामिल है। इसके अलावा वॉच में वेदर, पेडोमीटर, हार्ट-रेट मॉनिटर, 24/7 एक्टिविटी एंड स्लीप ट्रैकिंग, कैलोरी-डिस्टेंस ट्रैकिंग समेत ऑन-स्क्रीन नोटिफिकेशन (फेसबुक/वॉट्सऐप/इंस्टाग्राम) का सपोर्ट मिल जाता है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए एक खास ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। वॉच एंड्रॉयड 4.4 और आईओएस 8.0 ओएस वर्जन के साथ कम्पैटिबल है।

8499 रु. के टेक्नो स्पार्क 6 गो में मिलती है बड़ी बैटरी और डिस्प्ले, इसी कीमत के रियलमी नारजो 20A से है मुकाबला



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oraimo Temp 1S (OSW-11) Smartwatch|This affordable watch from Oraimo has advanced features like premium smartwatches, supports 6 sports modes.


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done