अब चोरी नहीं होगी वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो; अनजान यूजर्स न देख पाएंगे न स्क्रीनशॉट ले सकेंगे, फॉलो करें ये ट्रिक - ucnews.in

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

अब चोरी नहीं होगी वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो; अनजान यूजर्स न देख पाएंगे न स्क्रीनशॉट ले सकेंगे, फॉलो करें ये ट्रिक

कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और अपने अकाउंट पर प्रोफाइल लॉक करके रखते हैं ताकि कोई अनजान व्यक्ति उनके अकाउंट में ताक-झांक न कर सके, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर मिलने वाले इन फीचर्स के बारे में लगभग सभी जानते होंगे। लेकिन अगर आप वॉट्सऐप पर भी अपनी लाइफ प्राइवेट रखना चाहते हैं। आप डिस्प्ले फोटो का उपयोग तो करना चाहते हैं लेकिन दूसरों को नहीं दिखाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आ सकती है। चलिए शुरू करते हैं...

इन स्टेप्स को फॉलो कर वॉट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर छिपा सकते हैं...

अगर आप चाहते हैं कि आपकी फोटो केवल वही लोग देखें जिनका नंबर आपके फोन में सेव्ड है तो आप इस सेटिंग को My Contact में बदल दें।
  • सबसे पहले वॉट्सऐप (WhatsApp) खोलें और Settings पर जाएं।
  • Account पर क्लिक करके फिर Privacy पर क्लिक करें।
  • अब, प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
  • वॉट्सऐप पर डिफॉल्ट सेटिंग में आपकी प्रोफाइल फोटो पर Everyone यानी सभी को देखने की अनुमति होती है।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपकी फोटो केवल वही लोग देखें जिनका नंबर आपके फोन में सेव है तो आप इस सेटिंग को My Contact में बदल दें।
  • अगर आप चाहते हैं कि कोई भी इसे न देखे, तो No One चुनें। इससे वॉट्सऐप पर सभी के लिए आपकी तस्वीर छिप जाएगी।
  • एक बार जब आपकी प्रोफाइल फोटो छिप जाएगी, तो जो लोग आपको मैसेज भेज रहे हैं उन्हें डीपी में ग्रे कलर का फोटो दिखेगा।

क्यों छिपाएं वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो?
आपकी वॉट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर को सभी वॉट्सऐप यूजर्स आसानी से देख सकते हैं और अगर इसे छिपाया नहीं गया है तो स्क्रीनशॉट लेकर इसे सेव भी किया जा सकता है और इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। परिवार और दोस्तों के अलावा वॉट्सऐप पर कुछ ऐसे लोगों से भी बात की होती जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं होते हैं। अगर आपकी प्रोफाइल पिक्चर छिपी नहीं है, तो कोई भी इसे देख सकता है और स्क्रीनशॉट ले सकता है। बेहतर होगा कि आप अपनी प्रोफाइल फोटो उन लोगों से छिपाएं जिन्हें आप नहीं जानते। इसके अलावा, आप चाहे तो केवल उन्हीं लोगों को अपना फोटो दिखा सकते हैं जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp profile photo will no longer be stolen; Unknown users will not be able to see or take screenshots, follow this trick


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done