BSNL ने लॉन्च किए 2 नए पोस्टपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं - ucnews.in

सोमवार, 4 जनवरी 2021

BSNL ने लॉन्च किए 2 नए पोस्टपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

BSNL मोबाइल यूजर्स को लुभाने के लिए कई प्रयास कर रहा है। इसी के चलते कंपनी ने अपने 399 और 525 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान्स को रिवाइज किया है। इन प्लान्स में 255जीबी तक का रोलओवर डेटा बेनिफिट भी ऑफर कर रहा है। हम आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।


399 रुपए वाले प्लान में अब क्या मिलेगा?
इस प्लान को 'घर वापसी प्लान' का नाम दिया गया है। इस प्लान में BSNL हर महीने 70जीबी डाटा दे रही है। यह प्लान 210जीबी के रोलओवर डेटा बेनिफिट के साथ आता है। इसमें देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिया जा रहा है।


525 रुपए वाले प्लान में क्या मिलेगा?
525 रुपए मंथली रेंटल वाले प्लान में कंपनी अब हर महीने 85जीबी डाटा दे रही है। प्लान में 255जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस का फायदा होता है।


BSNL ने कुछ दिन पहले ही लॉन्च किए थे 3 नए पोस्टपेड प्लान
BSNL ने हाल ही में 3 नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए थे। इन पोस्टपेड प्लान्स की कीमत 199, 798 और 999 तय की गई है। इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। इन प्लान्स के बारे अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSNL launches 2 new postpaid plans, unlimited calling and data


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done