देश के पिछले गौरव को दोबारा हासिल करने में मदद करेगी नई शिक्षा नीतिः केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक - ucnews.in

रविवार, 30 अगस्त 2020

देश के पिछले गौरव को दोबारा हासिल करने में मदद करेगी नई शिक्षा नीतिः केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति के बारे में कहा कि यह नीति भारत को शिक्षा के केंद्र के रूप में अपने पिछले गौरव को दोबारा हासिल करने में मदद करेगी। ओडिशा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के 12 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निशंक ने यह बात कही। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मौजूद रहे हैं।

राष्ट्रपति ने मूल्य आधारित शिक्षा दिया जोर

अपने संबोधन में, निशंक ने कहा कि एक युग था जब भारत विदेशों को "अकादमिक कौशल" के लिए "आकर्षित" किया गया था।" अब, नई शिक्षा नीति के जरिए वही शिक्षा वापस हासिल करने का समय है। वहीं राष्ट्रपति कोविंद इस दौरान ने छात्रों और युवाओं के विकास और विकास के लिए मूल्य आधारित शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।

राज्यपाल गणेशी लाल भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में राज्यपाल गणेशी लाल ने आशा व्यक्त की, कि राष्ट्र नई शिक्षा नीति के तहत पारंपरिक ज्ञान का उपयोग करेंगे। साथ ही केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ज्यादा से ज्यादा ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए अधिक सहयोगी प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।



uc news career assam People


Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done