19 नवंबर को वृष राशि के लोगों का बढ़ सकता है मानसिक तनाव, मिथुन राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा दिन - ucnews.in

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

19 नवंबर को वृष राशि के लोगों का बढ़ सकता है मानसिक तनाव, मिथुन राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा दिन

गुरुवार, 19 नवंबर को वृष राशि के लोगों का मानसिक तनाव बढ़ सकता है। मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन शुभ रह सकता है। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए गुरुवार, 19 नवंबर का दिन कैसा रहने वाला है...

मेष - TEN OF PENTACLES

परिवार के साथ वक्त बिताने से आपको परिवार के लोगों के अनुभव द्वारा कुछ नया सीखने को मिल सकता है। अभी भले ही आपको अपनी पर्सनल स्पेस ना मिल रही हो लेकिन लोगों के साथ वक्त बिताकर आपको आपके अंदर की भावनाओं को समझने के लिए मददगार रहेगा। जिन बातों से आपको तकलीफ होती है उन बातों पर अधिक ध्यान दें क्योंकि हीलिंग करने की जरूरत होगी।

करियर: नौकरी करने वालों को कैरियर में परिवर्तन लाना आसान होगा।

लव: बुजुर्गों के मार्गदर्शन से परिवार संबंधित समस्याएं दूर होने के लिए मदद मिलेगी।

हेल्थ: अधिक मेहनत और व्यस्त जीवनशैली की वजह से शारीरिक तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर: मैरून

लकी नंबर: 1

वृषभ - EIGHT OF CUPS

पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ना ही आपके लिए ठीक होगा पुरानी बात को बार-बार दोहराने की वजह से केवल आपको मानसिक तनाव हो रहा है और खुद के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। खुद को माफ़ करके और अपनी गलतियों को अपनाकर जीवन में आगे बढ़ना सीखे।

करियर: नई नौकरी की वजह से आपको नए स्थान पर जाने का मौका मिल सकता है।

लव: रिलेशनशिप द्वारा मिली हुई नाराजगी को दूर करने की कोशिश करते रहे।

हेल्थ: शुगर संबंधित समस्या बढ़ सकती है।

लकी कलर: हरा

लकी नंबर :7

मिथुन - NINE OF PENTACLES

परिवार में किसी शुभ कार्य की शुरुआत हो सकती है। कार्य की शुरुआत करते समय आपको पैसों की चिंता थोड़ी सता सकती है लेकिन आप की अपेक्षा अनुसार पैसा उपलब्ध भी होगा ।मिले हुए पैसों को संभल कर खर्च करें। वरना आप पर लोन लेने की जरूरत पड़ सकती है।

करियर :आमदनी बढ़ाने के लिए करियर संबंधित थोड़ी रिस्क लेनी होगी।

लव: आपके पार्टनर को दूर दृष्टि से सोचकर योजना बनाना बखूबी आता है। इसलिए योजना बनाते समय उनकी सलाह ले।

हेल्थ: जोड़ों का दर्द सता सकता है।

लकी कलर: पीला

लकी नंबर: 9

कर्क - TWO OF WANDS

काम संबंधित आपको यात्रा का मौका मिल सकता है। अपने काम को और बढ़ाने के लिए की हुई योजना सफल रहेगी। हाथ में लिया हुआ कार्य आज ही पूरा करने की कोशिश करते रहे। आपको आपके क्षेत्र में नाम और पैसा दोनों मिलना शुरू हुआ है। फिर भी समाधान प्राप्त न होना आप की चिंता बढ़ा सकता है ।

करियर: थोड़ी और मेहनत लेकर आपको यश प्राप्त हो सकता है इसलिए मेहनत करने से ना डरे और आलस से दूर ही रहे।

लव: रिलेशनशिप में प्रगति नज़र आएगी।

हेल्थ: गले की खराश सता सकती है।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर: 4

सिंह - QUEEN OF CUPS

परिवार के बच्चों को आप के भावनात्मक सहयोग की अपेक्षा और जरूरत होगी। दूसरों की भावना समझने में आप सफल रहेंगे। आपके द्वारा मिला मार्गदर्शन और सहयोग बच्चों के लिए अधिक मायने रखता है इसलिए उनके द्वारा कही जाने वाली बातों को पूरी तरह से सुनकर ही अपना विचार बताएं।

करियर: करियर में मनचाही प्रगति और श्रेय ना मिल पाना थोड़ा आज आप को नाराज कर आ सकता है।

लव: पार्टनर को अपनी भावनाएं अच्छी तरह से ना बता पाना आपके अंदर का गुस्सा बढ़ाएगा।

हेल्थ: स्वास्थ्य संबंधित तकलीफ होती रहेगी।

लकी कलर: नीला

लकी नंबर : 6

कन्या - QUEEN OF PENTACLES

आज आपका अधिक ध्यान पैसों पर ही होगा आपको मिल रहा पैसा आपकी जरूरत ही पूरी कर रहा है लेकिन पैसों का निवेश करने के लिए मनचाही रकम ना मिल पाना आपके अंदर डर भी उत्पन्न ना कर रहा है। वास्तविकता में रहकर अपनी अपेक्षाएं रखना आपकी नाराजगी कम करा सकता है।

करियर: कम संबंधित बोझ बढ़ने की वजह से थोड़ा तनाव महसूस होगा जिसका असर आपके काम की क्वालिटी पर भी हो सकता है।

लव: अविवाहित लोगों को मनचाहा साथी ना मिल पाना उदासीनता लाएगा।

हेल्थ : स्किन संबंधित विकार तकलीफ दे सकते हैं।

लकी कलर: गुलाबी

लकी नंबर : 5

तुला - TEN OF WANDS

लोगों के प्रति विश्वास न रख पाने की वजह से सारे काम आपको खुद से ही करने पड़ रहे हैं जिसकी वजह से आपके ऊपर तनाव और रोष दोनों बढ़ेगा। हर बात को नियंत्रित करने की आपकी जीद लोगों को आप से दूर करा सकती है। इसलिए खुद की औरों की मर्यादा को समझने की कोशिश करें।

करियर: काम संबंधित बातों को अपेक्षा अनुसार पुरा न कर पाना मानसिक रूप से आपके लिए तकलीफ दायक हो सकता है।

लव: पार्टनर का आपसे दूर रहना रिश्ते में थोड़ी इनसिक्योरिटी बढ़ा सकता है।

हेल्थ: वात बढ़ने की वजह से शरीर में दर्द हो सकता है।

लकी कलर: पीला

लकी नंबर: 3

वृश्चिक - THREE OF PENTACLES

आपके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजना के साथ आपको विजुलाइजेशन की भी प्रैक्टिस करनी होगी। आपके विचारों द्वारा आप को मार्गदर्शन मिल सकता है इसलिए ध्यान लगाते समय जो भी विचार आपके मन में आते हैं, उनको कहीं लिख कर रखें। शायद आपके सवाल के जवाब उनके द्वारा मिल पाए।

करियर: नई नौकरी द्वारा आपको आर्थिक प्रगति प्राप्त हो सकती है ।

लव: पार्टनर के साथ चर्चा करके जीवन में आवश्यक बदलाव लाने में आप सफल रहेंगे।

हेल्थ : लो बीपी की वजह से शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है।

लकी कलर: पर्पल

लकी नंबर : 2

धनु - FOUR OF CUPS

आपके विचारों द्वारा आप मनचाही वस्तु या परिस्थिति को अपने पक्ष में कर सकते हैं। इसलिए अपने अपने विचार सकारात्मक बनाने पर अधिक जोर दे। किन बातों को अधिक ध्यान देना है इस बात का ध्यान रखते समय वास्तविकता में भी रहना आपके लिए जरूरी होगा।

करियर: विदेश मे काम करने के अवसर मित्र द्वारा या किसी जान पहचान के व्यक्ति द्वारा प्राप्त होंगे लेकिन निर्णय लेते समय आपके मन में दुविधा बन सकती है ।

लव: आपके मित्र परिवार द्वारा आपके लिए रिश्ते का सुझाव आ सकता है।

हेल्थ: अपच को ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर: 7

मकर - FIVE OF CUPS

आपको मन चाहे अवसर मिलने के बावजूद भी आप उन पर काम नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपको नाराजगी का सामना हो सकता है लेकिन आपके लिए और बेहतरीन अवसर भी उपलब्ध होने वाले हैं इसलिए नकारात्मक बातों पर अधिक ध्यान ना दें और खुद को मन और शरीर से तंदुरुस्त बनाए रखने की कोशिश जारी रखें।

करियर : आपके काम पूरे होते होते अंत में बिगड़ सकते हैं, इसलिए अधिक सतर्कता रखकर काम करें।

लव: रिश्ता अचानक से टूटने की वजह से मन को गहरी चोट लग सकती है।

हेल्थ: मन की नकारात्मकता मिटाने के लिए जिन बातों से मन हल्का हो सकता है या अपनी मनपसंद हॉबी सीखने की कोशिश करें।

लकी कलर: नीला

लकी नंबर - 6

कुंभ - EIGHT OF PENTACLES

लोगों से दूरियां बनाकर अपने काम पर ध्यान देने की वजह से आपके बारे में लोगों में नकारात्मकता आ सकती है जो रिश्ते आपके लिए मायने रखते हैं उनको ठीक करने का प्रयास करें। बचपन के मित्र से हुई मुलाकात आपको जीवन में क्या बदलाव आया है और आपने कितनी प्रगति की है, इस बात का एहसास दिलाएगी।

करियर: सोने के व्यापारी व्यापार करते समय सतर्क रहें नुकसान होने की आशंका।

लव: रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए एक दूसरे को जानने के लिए साथ में वक्त बिताना जरूरी होगा।

हेल्थ: पैर की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो सकता है।

लकी कलर : ऑरेंज

लकी नंबर: 3

मीन - THE EMPRESS

आपके ऊपर काम का अधिक बोझ बढ़ने की वजह से आपको काम कहां से शुरू करना है, यह तय करना मुश्किल हो सकता है। किसी भी एक बात पर ध्यान देकर अपना काम करते रहे। आपको आगे क्या करना है इस बात का मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

करियर: ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के व्यापारी काम में बड़ा फायदा पा सकते हैं।

लव: पार्टनर की लापरवाही की वजह से आपको जिम्मेदार बनना होगा ।

हेल्थ: नींद पूरी करने की कोशिश करें वरना इसका परिणाम निजी भविष्य में विपरीत हो सकता है।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 8



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
tarot rashifal for Thursday, guruwar ka rashifal, thursday horoscope, aaj ka rashifal, 19 november ka rashifal


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done