
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) की परीक्षा की तारीख जारी होने के बाद से ही सभी कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे है। वहीं, बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ पहले जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को एग्जाम हॉल के साथ ही सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी ले जाना होगा। इसके लिए RRB ने कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड में ही सेल्फ डिक्लेरेशन का एक पैराग्राफ लिखने को कहा है।
साइन और अंगूठा भी लगाना होगा
इस बारे में RRB की तरफ से जारी एग्जाम नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए आते समय डाउनलोड किए गए ई-कॉल लेटर में ब्लैंक स्पेस छोड़ना होगा, जिसमें सेल्फ डिक्लेरेशन का पैराग्राफ लिखने के बाद, हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे का निशान लगाना होगा। इसके बाद, उन्हें एडमिट कार्ड एडवाइजर को सौंपना होगा। सेल्फ डिक्लेरेशन का पैराग्राफ लिखने के लिए एडमिट कार्ड में एक खाली जगह दी जाएगी, जिसमें आवेदक के हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे के निशान भी लिए जाएंगे।
15 दिसंबर को होगी परीक्षा
NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जारी होने पर कैंडिडेट्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी। यह टेस्ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी, हर गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा। करीब डेढ़ साल अटकी रेलवे की परीक्षा इस साल 15 दिसंबर से आयोजित की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via