
ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने शनिवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर काउंसलिंग के लिए पहली आवंटन सूची जारी कर दी है। 05 अक्टूबर को जारी हुए JEE एडवांस्ड के नतीजे के बाद 6 अक्टूबर से JoSAA के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 अक्टूबर तक जारी रहा था। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स josaa.nic.in पर आवंटन लिस्ट देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को पहले दौर में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें ऑनलाइन फीस सबमिट करनी होगी और 19 अक्टूबर, 2020 को या उससे पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को josaa.nic.in पर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
इस साल होंगे सिर्फ 6 राउंड
JoSAA की ओर से जारी ऑफिशियल बयान के मुताबिक, इस साल काउंसलिंग में सात की जगह सिर्फ छह राउंड में सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। अभ्यर्थी जिसकी JoSAA द्वारा सीट की पुष्टि होने पर कैंडीडेट सीट आवंटन प्रक्रिया के दूसरे राउंड से अपना नाम वापस ले सकते हैं। कैंडीडेट ध्यान दे कि 6 नवंबर, 2020 के बाद कोई भी वापसी स्वीकार नहीं की जाएगी। देश के IITs,NITs, IIIT और अन्य GFTIs में एडमिशन के लिए JoSAA हर साल काउंसलिंग आयोजित करता है।
ऐसे चेक करें आवंटन सूची 2020
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर राउंड -1 का सीट आवंटन परिणाम देखें ’ पर क्लिक करें।
- अब अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें।
- लॉगिन करते ही JoSAA की पहली आवंटन सूची 2020 जारी हो जाएगी।
- इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल कर रख लें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via