
टैरो कार्ड्स के मुताबिक मेष राशि के लोग 15 दिसंबर को सकारात्मक रहें, वरना हानि हो सकती है। वृष राशि के लोग परिस्थितियों को नियंत्रित कर पाएंगे। टैरो रीडर प्रणिता देशमुख के अनुसार जानिए सभी 12 राशियों के लिए मंगलवार कैसा रहने वाला है, किन लोगों को मिलेगी सफलता...
मेष - ACE OF CUPS
आपके आसपास बन रही परिस्थिति चाहे जैसे भी हो आपकी सकारात्मकता और परिस्थिति को देखने का दृष्टिकोण नहीं बदलेगा, जिसकी वजह से कठिन बातों के भी हल मिलना आपके लिए संभव होगा। आपकी वजह से घर में आनंदित वातावरण बना रहेगा। घर के लोगों को आपके द्वारा योग्य मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
करियर : काम संबंधित बातों में अधिक मेहनत लेने की तैयारी होने की वजह से किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचे बिना आप शांत नहीं बैठेंगे।
लव : पति पत्नी मिलकर घर से जुड़ी समस्या का हल ढूंढ पाएंगे।
हेल्थ : शरीर को अधिक पानी की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 1
वृषभ - SIX OF WANDS
काम की जगह आपको जीत हासिल हो सकती है, आपके नेतृत्व गुणों द्वारा आप परिस्थिति पर नियंत्रण करके लोगों को मार्गदर्शन कर पाएंगे। षड़यंत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन खास रहेगा। काम से संबंधित बन रही है योजना को फिर से एक बार परख कर आगे बढ़ें।
करियर : उच्च अधिकारियों के साथ बात करते समय उचित शब्द का इस्तेमाल करें।
लव : आपकी जिद की वजह से पार्टनर को तकलीफ हो सकती है।
हेल्थ : शुगर संबंधित समस्याएं तकलीफ देंगी।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 4
मिथुन - PAGE OF WANDS
आपके अंदर के कला गुणों को योग्य मार्गदर्शन और उचित संधि प्राप्त होने की वजह से आप कला की और अधिक झुकाव दिखा सकते हैं। बच्चों के वर्तन में सकारात्मक बदलाव दिखेगा। जिसकी वजह से उनसे जुड़ी सारी चिंताएं आपकी मिटने लगेगी।
करियर : मार्केटिंग क्षेत्र के व्यक्ति काम करते समय अधिक ध्यान पूर्वक काम करें।
लव : पार्टनर के द्वारा रिलेशनशिप को ठीक करने के लिए अधिक प्रयत्न किए जाएंगे।
हेल्थ : बच्चों को अपच की समस्या हो सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 7
कर्क - ACE OF WANDS
किसी नए काम की शुरुआत आप कर पाएंगे। आपके अंदर बढ़ रही सकारात्मकता की वजह से जीवन को नई दिशा देना आपके लिए संभव हो सकता है। आपको अधिकतर समय खुली हवा में बिताने की जरूरत होगी। नए विचार आएंगे। जो भविष्य के लिए उपयुक्त होंगे।
करियर : काम संबंधित बातों में प्रगति दिखेगी।
लव : नए रिलेशनशिप की शुरुआत हो सकती है।
हेल्थ : अधिक तनाव के कारण नींद ठीक तरह से नहीं होगी, तनाव को दूर करने की कोशिश करते रहें।
लकी कलर : ब्राउन
लकी नंबर : 5
सिंह - NINE OF PENTACLES
आज आपको दूर दृष्टि से सोचकर योजना या निर्णय बनाने होंगे, खास करके जब बातें पैसों संबंधित हो तो सतर्क रहें। यदि आप प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं तो इस विषय में योग्य व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलना आपके लिए अधिक महत्वपूर्ण होगा। शादी संबंधित बातों में केवल निजी व्यक्ति के द्वारा मिले सुझाव को ही ध्यान में रखें।
करियर : महिलाओं को काम की जगह कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।
लव : आपके किसी निर्णय में पार्टनर का विरोध हो सकता है। जिसकी वजह से दिन भर तनाव बना रहेगा।
हेल्थ : सेहत से संबंधित समस्याएं कम होंगी।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 9
कन्या - THREE OF CUPS
परिवार के लोग और मित्रों की वजह से आपके आसपास का वातावरण खुशी भरा रहेगा। भविष्य की अधिक चिंता ना करते हुए वर्तमान की बातों का अधिक से अधिक आनंद लेना आप सीख रहे हैं, जिसकी वजह से आपके अंदर की बेचैनी कम होगी।
करियर : विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है।
लव : पुराने प्रेमी से हुई मुलाकात तकलीफ दायक होगी।
हेल्थ : गले संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 2
तुला - JUSTICE
यदि परिवार में किसी प्रॉपर्टी संबंधित झगड़े चल रहे हो या कोर्ट में प्रॉपर्टी संबंधित वाद चल रहे हो तो इसका हल मिलने में आपको और वक्त लग सकता है। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए या काम को पूरे करने के लिए कायदे के दायरे में रहकर ही काम करें, वरना बड़ा आर्थिक नुकसान आपका हो सकता है।
करियर : लॉ संबंधित करियर में काम के नए अवसर प्राप्त होंगे।
लव : पार्टनर के साथ हो रहे विवाद मिटने लगेंगे।
हेल्थ : सिर दर्द की तकलीफ सुबह में हो सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 3
वृश्चिक - SIX OF SWORDS
यात्रा से संबंधित योजना में बदलाव आ सकता है, जिसकी वजह से कुछ कामों में देरी भी हो सकती है, लेकिन काम जरूर होंगे। बच्चों से संबंधित आप की चिंता बढ़ेगी और खास करके उनके स्वास्थ्य की तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी।
करियर : काम की जगह नयापन लाने की आवश्यकता होगी।
लव : पार्टनर और आपके बीच ठीक-ठाक संबंध बने रहेंगे।
हेल्थ : अधिक परिश्रम की वजह से मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो सकता है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 8
धनु - THE MAGICIAN
जितनी चालाकी से आप अभी काम कर रहे हैं, उसका असर आप पर नकारात्मक तरीके से हो रहा है जो अभी आप को नहीं समझ में आएगा। लेकिन, निजी भविष्य में आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए किसी के साथ भी व्यवहार करते समय सच का साथ देकर ही काम करें।
करियर : काम संबंधित बातों में आपको अधिक मेहनत लेने की आवश्यकता होगी।
लव : पार्टनर के विश्वास का गलत फायदा ना उठाएं।
हेल्थ : कान से संबंधित समस्या तकलीफ दे सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 6
मकर - THE STAR
आपके आसपास की उर्जा को बदलने की सख्त आवश्यकता है। जिसके लिए घर को साफ करते रहें। और जिन चीजों का इस्तेमाल आपने काफी दिनों से नहीं किया है, ऐसी चीजों का दान करें। आज विचारों में क्लेरिटि नहीं आएगी, इसलिए एक वक्त पर एक ही काम पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
करियर : काम से संबंधित बातों में अधिक बदलाव ना करें।
लव : आपके द्वारा कही बातों की वजह से पार्टनर के साथ गलतफहमी हो सकती है।
हेल्थ : सेहत से संबंधित कोई भी तकलीफ को घरेलू नुस्खे द्वारा ठीक करने की कोशिश आपका और नुकसान करा सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 1
कुंभ - KING OF WANDS
किसी एक विषय के बारे में आपको अधिक चिंता आज सताती रहेगी। उसी विषय के बारे में मार्गदर्शन में मिल न पाना या आपकी समस्या का हल न मिल पाने की वजह से आपकी चिंता बढ़ रही है। हम किसी चीज के पीछे जितना भागते हैं, उतना ही वह चीज दूर चली जाती है, इसलिए अपने अंदर सकारात्मकता बनाकर वर्तमान की स्थिति में चल रही बातों का आनंद लें। वक्त आने पर आपको समस्या का हल पूरा मिलेगा।
करियर : आर्थिक आवक को बढ़ाने के लिए योजना बनाकर उस पर काम करना तुरंत शुरू करें।
लव : अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन कठिन हो सकता है।
हेल्थ : अधिक चिंता की वजह से घर के बुजुर्गों की सेहत में बदलाव आ सकता है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 2
मीन - THE DEVIL
आज आपका ध्यान परिवार पर अधिक रहेगा। परिवार के लोगों की समस्या दूर करने के प्रयत्न आपके द्वारा किए जा सकते हैं। पैसों संबंधित तकलीफें दूर होंगी, लेकिन आप की अपेक्षा अनुसार पैसा ना मिलने की वजह से पैसों संबंधित थोड़ी नाराजगी भी बनी रहेगी।
करियर : व्यापार संबंधित लोगों को नए भागीदार मिलने की वजह से फायदा हो सकता है।
लव : किसी व्यक्ति की तरफ बढ़ रहा आकर्षण रिलेशनशिप में तब्दील हो सकता है।
हेल्थ : व्यसनों से दूर रहें।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 5
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via