हिंदू कैलेंडर के मुताबिक इस सप्ताह एक ही बड़ा व्रत, 25 तारीख को मनाई जाएगी गीता जयंती - ucnews.in

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक इस सप्ताह एक ही बड़ा व्रत, 25 तारीख को मनाई जाएगी गीता जयंती

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर का चौथा हफ्ता अगहन महीने की सप्तमी से त्रयोदशी तिथि तक रहेगा। इस दौरान खरमास होने के कारण मांगलिक कामों के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है। वहीं, सप्ताह की शुरुआत नंदा सप्तमी से हो रही है। सप्ताह का आखिरी दिन अनंग त्रयोदशी रहेगा। इस सप्ताह मोक्षदा एकादशी भी है। इसी दिन गीता जयंती भी मनाई जाएगी।
ज्योतिषीय नजरिये से भी ये हफ्ता खास रहेगा। इस हफ्ते खरीदारी के लिए 5 शुभ मुहूर्त रहेंगे। जिनमें वाहन, प्रॉपर्टी और अन्य जरूरी चीजों खरीदारी की जा सकती है। साथ ही कोई भी नया काम शुरू किया जा सकता है। इस सप्ताह मंगल राशि बदलकर मेष में प्रवेश करेगा। मंगल के राशि परिवर्तन का शुभ-अशुभ असर सभी राशियों पर पड़ेगा।

21 से 27 दिसंबर तक का पंचांग
21 दिसंबर, सोमवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, सप्तमी, नंदा सप्तमी व्रत
22 दिसंबर, मंगलवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, अष्टमी
23 दिसंबर, बुधवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, नवमी
24 दिसंबर, गुरुवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, दशमी
25 दिसंबर, शुक्रवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, एकादशी, मोक्षदा एकादशी
26 दिसंबर, शनिवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, द्वादशी
27 दिसंबर, रविवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, त्रयोदशी, प्रदोष, अनंग त्रयोदशी

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
22 दिसंबर, मंगलवार - सर्वार्थसिद्धि योग
23 दिसंबर, बुधवार - रवियोग
24 दिसंबर, गुरुवार - सर्वार्थसिद्धि योग, रवियोग, मंगल का राशि परिवर्तन
26 दिसंबर, शनिवार - त्रिपुष्कर योग
27 दिसंबर, रविवार - रवियोग, वाहन खरीदी मुहूर्त



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hindu Calendar December 4th Week 2020 Panchang: December 3rd Week Holiday Festivals Vrat Upavas Teej Tyohar Parva Astrological Events Important Days


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done