20 से 26 दिसंबर के बीच में चंद्रमा कुंभ से मेष राशि तक जाएगा। इन दिनों में महालक्ष्मी योग बनने से कुछ लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक इस हफ्ते वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु और मकर
राशि वाले लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा। इन 6 राशि वालों को जॉब और बिजनेस में सफलता मिल सकती है। आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं। इन राशियों के लोगों को सितारों का साथ भी मिलेगा। वहीं, इनके अलावा मेष, मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा। इन 6 राशि वालों को पूरे हफ्ते सावधान भी रहना होगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक12 राशियों का फल
मेष - पॉजिटिव- राजनीति से जुड़े लोगों को किसी काम में सफलता मिल सकती है। परिवार में आपकी इज्जत-मान बढ़ेगा। आप एक श्रेष्ठ अभिभावक साबित होंगे। धर्म-कर्म के मामलों में भी रुचि रहेगी।
नेगेटिव- धन संबंधी निवेश में किसी प्रकार की कोई गलती हो सकती है। किसी को पैसा उधार ना दें। रुक-रुक कर वापिस मिलने की संभावना है। किसी पड़ोसी द्वारा घर में कोई गलतफहमी उत्पन्न की जा सकती है।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में अभी काम करने की नीतियों को बदलने की आवश्यकता है। थोड़ा उस पर ध्यान लगाएं। यह परिवर्तन भविष्य में लाभदायक रहेगा।
लव- परिवार जनों का आपस में स्नेह बना रहेगा तथा जीवनसाथी को कोई उपहार देना वातावरण को और मधुर बनाएगा।
स्वास्थ्य- दांत का दर्द परेशान कर सकता है। लापरवाही ना करें और डॉक्टर से परामर्श लें।
वृष - पॉजिटिव- सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। कहीं से कीमती उपहार की प्राप्ति भी हो सकती हैं। किसी धार्मिक स्थल में जाने का भी प्रोग्राम बन बनेगा तथा शांति अनुभव होगी।
नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर गम में जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से मन कुछ उदास रहेगा। मन में कुछ नकारात्मक विचार भी उठेंगे। तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु फिर भी लाभ के मार्ग प्रशस्त रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को प्रमोशन संबंधी कोई खुशखबरी मिल सकती है।
लव- जीवनसाथी का घर पर पूर्ण अनुशासन रहेगा। जिससे बच्चे भी अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। तथा घर में सकारात्मक वातावरण रहेगा।
स्वास्थ्य- पैरों में किसी तरह की चोट लगने की संभावना है। थोड़ा ध्यान रखें।
मिथुन - पॉजिटिव- इस सप्ताह आपका दिल की बजाए दिमाग से निर्णय लेना कई योजनाओं को कार्य रूप में परिणित करेगा। तमाम व्यस्तता के बावजूद आप अपने और घर-परिवार के लिए भी समय निकाल लेंगे। अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखें।
नेगेटिव- अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें क्योंकि बच्चों को अधिक डांटने की वजह से उनमें हीन भावना उत्पन्न हो सकती है। इसका नकारात्मक प्रभाव उनकी पढ़ाई पर पड़ेगा।
व्यवसाय- आपको पहले भी बताया गया है कि व्यवसायिक गतिविधियों में वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान / फोकस रखें। जल्द ही लाभ के मार्ग खुलने वाले हैं। अचानक ही कोई कार्य बनने से मन में प्रसन्नता रहेगी।
लव- घर-परिवार के कार्यों में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। उन्हें भी कुछ प्राइवेसी रहने दे। इससे घर का वातावरण मधुर बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किसी प्रकार की भी चिंता ना करें।
कर्क - पॉजिटिव- इस सप्ताह पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा। नजदीकी कुछ लोगों के साथ कोई गेट-टुगेदर हो सकती है। जिससे मन में प्रफुल्लता और ऊर्जा बनी रहेगी। साथ ही महत्वपूर्ण संपर्क भी बनेंगे।
नेगेटिव- परंतु आर्थिक निवेश संबंधी बातों पर पुनर्विचार करें। आपका कोई पैसा रुक सकता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो पैसे को किसी की नजर लग सकती है। इसलिए ज्यादा दिखावा ना करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में आपको अपनी मेहनत के अनुरूप रिजल्ट्स मिलते रहेंगे। लेकिन अपने काम करने के तरीकों में थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है। इसका अवश्य ध्यान रखें।
लव- परिवार तथा जीवन साथी के साथ कुछ खरीददारी संबंधी प्रोग्राम बनेगा। एक साथ समय गुजारना सबको खुशियां देगा।
स्वास्थ्य- माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्हें जोड़ों संबंधी दर्द के बढ़ने की आशंका है।
सिंह - पॉजिटिव- इस सपताह आप सब काम योजनाबद्ध तरीके से करेंगे। उसमें आपको सफलता भी मिलेगी। किसी सराहनीय कार्य की वजह से आपको समाज में मान-सम्मान मिलने की भी उम्मीद है।
नेगेटिव- परंतु अधिक सोच-विचार करना और उसमें समय लगाना आपकी कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकता है। लोगों के साथ मिलते-जुलते समय अपने स्वभाव में लचीलापन रखंे। किसी बात पर बहस करना आपको नुकसान दे सकता है।
व्यवसाय- आपके सभी व्यवसायिक कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे। परंतु सहयोगियों को उनके काम में ज्यादा टोका-टाकी करना और अनुशासन बनाए रखना, कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकता है।
लव- प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। अविवाहित व्यक्तियों के लिए भी कोई अच्छा रिश्ता आने से परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा।
स्वास्थ्य- खांसी जुकाम जैसी समस्या महसूस हो सकती है। इसका कारण ठंडा खानपान ही है अतः अपना ध्यान रखें।
कन्या - पॉजिटिव- आत्मविश्वास बनाए रखना इस राशि वालों का विशेष गुण है। दूसरों से उम्मीद ना रखकर अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। प्रकृति आपकी तरक्की के लिए नए रास्ते खोल रही है। और परिस्थितियां अनुकूल बन रही है।
नेगेटिव- विद्यार्थियों अपने किसी प्रोजेक्ट में असफल होने के कारण कुछ तनाव में रहेंगे। परंतु उस पर दोबारा से ध्यान केंद्रित करें, सफलता मिलेगी। इस समय उनका आत्मबल बनाए रखना आपका दायित्व है।
व्यवसाय- बिजनेस में कुछ नए अनुबंध मिलने से आर्थिक स्थितियां अनुकूल होंगी। साथ ही कर्मचारी और सहयोगी भी अपनी पूर्ण क्षमताएं प्रदान करेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए समय कुछ चुनौतीपूर्ण है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के लिए कुछ समय निकालना बहुत जरूरी है। क्योंकि आपका सहयोग उन्हें सुरक्षा की भावना प्रदान करेगा। प्रेम संबंधों में भी घनिष्ठता आएगी।
स्वास्थ्य- गरिष्ठ व मसालेदार भोजन खाने से बचें। मुंह के अंदर किसी तरह की समस्या हो सकती है।
तुला - पॉजिटिव- कोई पुश्तैनी जमीन जायदाद संबंधी समस्या चल रही है तो उसका हल मिलने की उम्मीद है। आपकी लगन व हिम्मत कोई अप्रत्याशित लाभ भी करवाएगी। घर में कोई धार्मिक कार्य संपन्न हो सकता है।
नेगेटिव- कभी-कभी आप अपने अंदर आत्मबल में कमी महसूस करेंगे। इसकी वजह कोई पुरानी नकारात्मक बातें याद आना हो सकती हैं। मन में क्रोध की भावना भी रहेगी।
व्यवसाय- व्यावसायिक गतिविधियां पूर्ववत सामान्य ही रहेंगी। पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्यों पर अधिक ध्यान दें। उनसे कुछ फायदा होने की संभावना है।
लव- परिवार की समस्याओं पर आपको ही अधिक ध्यान देना पड़ेगा। जीवन साथी आराम के मूड में रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी-किसी समय बस कमजोरी सी महसूस हो सकती है। इसकी वजह बदलता वातावरण ही है।
वृश्चिक - पॉजिटिव- संपत्ति तथा बंटवारे से संबंधित मतभेद चल रहे हैं तो वे किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे। अधिकतर समय किसी बात को गहराई से जानने में लगेगा तथा सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
नेगेटिव- इस सप्ताह आपकी कोई गुप्त बात सार्वजनिक हो सकती है। जिसकी वजह से किसी घनिष्ठ मित्र से संबंधों में कटुता आ सकती है। किसी धार्मिक स्थल या अध्यात्म का सहारा लेने से मानसिक शांति प्राप्त होगी।
व्यवसाय- व्यावसायिक स्थल पर कोई परिवर्तन करने की सोच रहे हैं तो किसी वास्तु विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। बीमा शेयर आदि जैसी आर्थिक गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी। साथ ही कुछ परेशानियां भी उत्पन्न हो सकती हैं।
लव- जीवन साथी से अपनी हर बात शेयर करें, समस्या का समाधान मिलेगा। साथ ही भावनात्मक रूप से स्ट्रांग होने में भी मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य- अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें। गला खराब हो सकता है।
धनु - पॉजिटिव- समय की गति पूर्णतः आपके पक्ष में है। इस सप्ताह आप जो भी कार्य करना चाहते हैं, वह समय पर पूर्ण होगा। महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात व सामाजिक सक्रियता बढ़ाने से आपको सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी प्रकार के वाद-विवाद से आपको नुकसान होने की संभावना है। क्योंकि आप धैर्य बिल्कुल भी नहीं रख पाएंगे। अनुचित तथा बिना मतलब के कार्यों में समय व्यर्थ हो सकता है।
व्यवसाय- नौकरी में माहौल तथा परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं। राजनीतिक तथा महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क व्यवसाय में नए अनुबंध दिलवा सकता है। सोशल मीडिया तथा बाहरी लोगों के साथ समय बर्बाद ना करें।
लव- परिवार में आपसी सौहार्द्र व प्रेम बना रहेगा। प्रेम संबंध किसी तरह की बदनामी व अपयश का कारण बन सकते हैं।
स्वास्थ्य- कब्ज तथा वायु विकार जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। हल्का व सुपाच्य भोजन ले।
मकर - पॉजिटिव- इस सप्ताह आपके सभी कार्य समय पर बनते जाने से मन में संतोष का भाव रहेगा। मेलजोल का समय है। अपने संपर्कों को और मजबूत कीजिए। भविष्य में फायदेमंद साबित होंगे। साथ ही कोई भूमि संबंधी विवाद भी हल होने की संभावना है।
नेगेटिव- पीठ पीछे आपकी आलोचना हो सकती है जिसकी वजह से कुछ समय के लिए नकारात्मक ऊर्जा हावी रहेगी। परंतु इस पर अधिक ध्यान ना दें। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर अधिकतर समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। परंतु अपने सहयोगियों की हर गतिविधि पर नजर भी रखें। सरकारी क्षेत्र से लाभ प्राप्त होने की अधिक संभावना बन रही है।
लव- अपनी योजनाओं में अपने जीवन साथी को भी जरूर शामिल करें। उपयुक्त सलाह मिलेगी। विद्यार्थियों को पहली इनकम मिलने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में कुछ कमजोरी महसूस होगी। डायबिटिक व्यक्ति अपना विशेष ध्यान रखें।
कुंभ - पॉजिटिव- विद्यार्थी अपने अध्ययन के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रखेंगे। साथ ही आपका पारिवारिक व व्यवसायिक गतिविधियों में संतुलन बनाकर चलना आप को तनावमुक्त रखेगा। इस समय आर्थिक लाभ की महत्वपूर्ण संभावनाएं बन रही है।
नेगेटिव- परंतु कोई नया निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें। अपरिचित व्यक्तियों से व्यवहार करते समय सावधानी बरतें, नहीं तो कोई साजिश भी हो सकती है। साथ ही प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों को भी स्थगित ही रखें।
व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता रखना बहुत जरूरी है, इससे कुछ समय पूर्व से चल रहे तनाव भी समाप्त होंगे। साथ ही संबंधों में सुधार होगा। आपका पूरा ध्यान अपने व्यवसाय पर केंद्रित रहेगा। और इसके शुभ रिजल्ट भी प्राप्त होंगे।
लव- घर और व्यवसाय में जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा और उनकी उचित सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। प्रेम प्रसंगों में समय ही व्यर्थ होगा।
स्वास्थ्य- काफी समय से चल रहे किसी पुराने रोग से आराम मिल रहा है। दवाइयों से अधिक भरोसा आप प्राकृतिक तरीकों पर करें।
मीन - पॉजिटिव- व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों व रिश्तेदारों के लिए समय अवश्य निकालें। नए लोगों से संपर्क आगे चलकर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह को अवश्य ग्रहण करें। ये सलाह हित के लिए ही होगी।
नेगेटिव- कोई अप्रिय घटना हाने के संकेत मिल रहे हैं। जिसकी वजह से कोई भय या अवसाद जैसी चीजें आपके मन मस्तिष्क पर हावी हो सकती हैं। इस समय अपने आपको सकारात्मक बनाकर रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- व्यापार में मशीनरी आदि से जुड़े कार्यों में दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं। जिसकी वजह से प्रोडक्ट के उत्पादन में कमीं आएगी। साथ ही कर्मचारी व सहयोगियों की गतिविधियों पर ध्यान रखना अति आवश्यक है।
लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। व्यर्थ के प्रेम संबंधों से दूर रहे, इसकी वजह से पारिवारिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव का असर आपके कार्य क्षमता व मनोबल पर भी पड़ेगा। यह समय धैर्य के साथ निकालने का है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via