
शुक्रवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस है। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के जिले में स्थित मायापुर इस्कॉन मंदिर में भगवान जगन्नाथ को विशाल केक अर्पित किया गया है। ये केक 50 किलो का है और साढ़े छह फीट लंबा है। ये केक चॉकलेट, वेनिला सहित कई क्रीमों से मिलाकर बनाया गया है। मंदिर में जगन्नाथ के साथ ही बलदेव और सुभद्रा को भी केक का भोग लगाया गया है।

ये केक मोंगिनिस के प्रसेनजीत साहा और चार कूक ने मिलकर तैयार किया है। मान्यता है कि भगवान को तुलसी पत्तों के साथ भी भोग चढ़ाया जाता है। केक में तुलसी के पत्तों का भी उपयोग किया गया है। ये केक पूरी तरह शाकाहारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via