महिलाओं के लिए लॉन्च किया BeU स्मार्टफोन, इसमें प्री-लोडेड सेफ्टी ऐप्स मिलेंगे; 5 जनवरी को 4 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी - ucnews.in

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

महिलाओं के लिए लॉन्च किया BeU स्मार्टफोन, इसमें प्री-लोडेड सेफ्टी ऐप्स मिलेंगे; 5 जनवरी को 4 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी

भारतीय स्मार्टफोन मेकर लावा ने एक बार फिर वापसी की है। कंपनी ने BeU बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का डिजाइन खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि क्रिस्टल-स्टड डेको और फ्लोरल स्पीकर मैश दिया है। इसमें कई प्री-लोडेड सेफ्टी ऐप्स भी दिए हैं।

लावा BeU की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन के 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,888 रुपए है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है। इसे रोज पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

कंपनी 5 जनवरी को चार नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इनकी कीमत 5000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बीच में होगी। सभी स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा। कंपनी फिटनेस ट्रेकिंग फीचर्स वाले स्मार्ट बैंड को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

लावा BeU का स्पेसिफिकेशन

  • लावा BeU स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 10 गो एडिशन ओएस पर रन करता है। फोन में 6.08-इंच HD+ (720x1,560 पिक्सल) वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को 2.5D ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।
  • फोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जो 2GB DDR4 रैम के साथ आता है। फोन में ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है। इसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 13-मेगापिक्सल f/1.85 प्राइमरी लेंस दिया है। वहीं, सेकंडरी लेंस 2-मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल f/2.2 लेंस दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
  • फोन में 4,060mAh लिथियम पॉलीमर बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 16 घंटे का टॉक टाइम बैकअप देती है। इसका डायमेंशन 155.5x73.3x9.82mm और वजन 175.8 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lava BeU With Dual Rear Cameras Debuts in India, Launch Planned Alongside 4 More Models on January 5


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done