
टैरो कार्ड्स के मुताबिक मेष राशि के लोगों को रविवार को अच्छे अवसर मिल सकते हैं, मिथुन राशि के लोग समय बर्बाद न करें। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार, 27 दिसंबर का दिन...
मेष – TWO OF WANDS
विदेश संबंधित कार्यों में प्रगति दिखेगी। जमीन और प्रॉपर्टी संबंधित कार्य आपके पक्ष में होने की वजह से उसी संबंधित निर्णय ले पाना आपके लिए आसान हो सकता है। पारिवारिक व्यापार से जुड़े लोगों को व्यापार को आगे बढ़ाने की संधि प्राप्त होगी। युवाओं के लिए उच्च शिक्षण संबंधित अवसर प्राप्त होंगे।
करियर : करियर को आगे बढ़ाने के प्रयत्न सफल होंगे।
लव : पार्टनर के साथ मिलकर महत्वपूर्ण निर्णय आप सफलता से ले पाएंगे।
हेल्थ : जोड़ों के दर्द की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : मरून
लकी नंबर : 1
वृषभ - KING OF WANDS
कम संबंधित बातों में आपको डेडीकेशन बढ़ाने की आवश्यकता होगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ने की वजह से नए काम की जिम्मेदारी लेना भी आपके लिए आसान होगा। आपके द्वारा घर के लोगों को आत्मविश्वास और मानसिक धैर्य प्राप्त हो सकता है। पिता के साथ हुए विवादों को सुलझाना आपके लिए आसान रहेगा।
करियर : नौकरी करने वालों को बढ़ती मिलने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
लव : आपके रिलेशनशिप को परिवार वालों से सहमति मिल पाना कठिन हो सकता है।
हेल्थ : कमर संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 3
मिथुन - PAGE OF WANDS
चंचलता बढ़ने की वजह से किसी एक काम पर टिके रहना आपके लिए कठिन होगा। काम की बातें छोड़कर बेकार की बातों पर आपका अधिक वक्त बर्बाद हो सकता है। किसी भी बात के लिए उत्साह ना रहना और परिस्थिति आपके पक्ष में ना होने की वजह से तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
करियर : युवाओं को करियर के प्रति और ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
लव : परिवार संबंधित निर्णय लेते समय पार्टनर्स में वाद-विवाद हो सकते हैं।
हेल्थ : सर्दी-जुकाम जैसी तकलीफ होगी।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 5
कर्क - DEATH
अभी तक आपने किए हुए सभी काम को कुछ ना कुछ रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक समस्याएं आज आपकी बढ़ेगी। जिसकी वजह से काम से संबंधित निर्णय ले पाना कठिन हो सकता है। आप पर बढ़ रहे तनाव की वजह से लोगों के साथ आप दूरियां बनाए रखना पसंद करेंगे।
करियर : काम संबंधित बातों को योग्य तरीके से पूरा करने की कोशिश करें वरना तकलीफ और बढ़ सकती है।
लव : आप के निर्णय में पार्टनर का साथ मिल पाना कठिन हो सकता है।
हेल्थ : नींद संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 4
सिंह - ACE OF WANDS
जो जिम्मेदारी आपने खुद को कर ली थी। उसी जिम्मेदारी संबंधित आपका उत्साह कम होगा और काम संबंधित रूचि कम होने की वजह से काम की क्वालिटी पर इसका असर दिख सकता है। परिवार के लोगों के प्रति आपकी नाराजगी बढ़ेगी। जब तक बात को आप खुलकर नहीं बोल पाएंगे। तब तक लोगों को आपके विचार समझ पाना कठिन हो सकता है।
करियर : बॉस की आप के प्रति नाराजगी बढ़ सकती है।
लव : रिलेशनशिप की वजह से तनाव बढ़ेगा।
हेल्थ : शुगर संबंधित तकलीफ बढ़ने की वजह से नए विकार पैदा हो सकते हैं।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 7
कन्या - FIVE OF PENTACLES
आपके आसपास के लोगों पर विश्वास बनाए रखना आपके लिए कठिन होगा, जिसकी वजह से आप हर एक काम खुद से ही पूरा करने की कोशिश करेंगे। परिवार के लोगों द्वारा मिल रही आलोचना की वजह से उनके प्रति कटुता आपकी बढ़ सकती है। यदि आपको अपने निर्णय क्षमता पर विश्वास है तो अपने निर्णय पर डटे रहना ही आपके लिए उचित रहेगा।
करियर : काम से संबंधित बातें धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगी।
लव : परिस्थिति चाहे जैसे भी हो पार्टनर के द्वारा आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
हेल्थ : त्वचा संबंधित विकार तकलीफ दे सकते हैं।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 9
तुला - TWO OF SWORDS
एक से अधिक बातों की जिम्मेदारी आपके ऊपर आने की वजह से और परिस्थिति पूरी तरह से आपके खिलाफ होने की वजह से आपके अंदर कन्फ्यूजन और डर दोनों पैदा होगा। प्रैक्टिकल विचार रखकर काम करने की आवश्यकता होगी। भावनाओं को आज अधिक महत्व ना दें।
करियर : करियर से संबंधित अनेक अवसर प्राप्त होने की वजह से किसी भी बात में निर्णय ले पाना आपके लिए कठिन हो सकता है।
लव : पार्टनर की गलतियों को नजरअंदाज करके आगे आप बढ़ पाएंगे।
हेल्थ : अपच और एसिडिटी तकलीफ दे सकती है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 2
वृश्चिक - EIGHT OF PENTACLES
व्यापार संबंधित बातों में आज आपको फायदा नजर आएगा। दिन की शुरुआत में पैसों संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है। खुद को बेहतरीन बनाने के प्रयत्न आपके द्वारा किए जाएंगे, जिसके लिए आपको उचित मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।
करियर : यदि आप व्यापार नए तरीके शुरू करना चाहते हैं तो काम संबंधित ज्ञान को आगे बढ़ा कर ही व्यापार शुरू करें।
लव : पार्टनर के द्वारा आपको आत्मविश्वास और प्रेरणा दोनों प्राप्त होगी।
हेल्थ : अपच की वजह से उल्टी जैसी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 1
धनु - THE TOWER
करीबी रिश्तों में कटुता बढ़ने की वजह से आपको अकेलापन और डर दोनों महसूस होगा। जिसका असर आपकी निर्णय क्षमता पर हो रहा है। काम वक्त पर ना होने की वजह से भी आपके ऊपर तनाव बना रहेगा। फिलहाल परिस्थिति जैसी है वैसी ही स्वीकार करके आगे बढ़ना आपके लिए उचित रहेगा।
करियर : काम संबंधित बातों में प्रगति होगी, लेकिन आप पर तनाव भी बना रहेगा।
लव : आपके द्वारा बोले गए कटु शब्द की वजह से पार्टनर दुखी हो सकते हैं।
हेल्थ : सेहत में सुधार धीरे-धीरे होगा।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 9
मकर - NINE OF CUPS
सेहत की तरफ आज अधिक ध्यान देने की आपको आवश्यकता होगी। सेहत में बिगड़ आने की वजह से किसी भी काम पर ध्यान दे पाना या परिवार संबंधित बातों की जिम्मेदारी ठीक से निभा पाना आपके लिए कठिन हो सकता है। आपकी सेहत की वजह से परिवार वालों की भी चिंता बढ़ेगी।
करियर : काम संबंधित बातों को वक्त पर पूरा न करने की वजह से सहकर्मियों की आप के प्रति नाराजगी बढ़ सकती है।
लव : पार्टनर और आपके बीच का संवाद ठीक करने की कोशिश करें।
हेल्थ : बढ़ते वजन को नियंत्रण में लाने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 3
कुंभ - KNIGHT OF WANDS
काम संबंधित गति चाहे जैसे भी हो आगे बढ़ते रहना ही आपके लिए एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए। परिवार के लोगों का किसी भी बात में साथ मिल पाना आपके लिए कठिन होगा। भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस होने के बावजूद भी कोई कठिन निर्णय को आप योग्य तरीके से ले पाएंगे।
करियर : मार्केटिंग संबंधित लोगों को काम को पूरा करने के लिए किसी की सहायता की आवश्यकता होगी।
लव : पार्टनर और आपके बीच के संबंध सुधारने लगेंगे।
हेल्थ : रीड की हड्डी की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 4
मीन - TWO OF PENTACLES
आज आपके काम बनते बनते रुक सकते हैं। अंतिम वक्त पर खर्चे बढ़ने की वजह से पैसों से संबंधित तकलीफ भी बढ़ेगी, लेकिन आपको किसी के द्वारा मदद भी प्राप्त हो सकती है। मित्र परिवार कासहयोग आसानी से प्राप्त होगा।
करियर : काम संबंधित जिम्मेदारियां अचानक से बढ़ेंगी और किसी काम में कमी रहने की वजह से उसी काम को पूरा करने पर अधिक जोर देने की आवश्यकता होगी।
लव : पार्टनर के साथ संवाद ठीक बने रहने की वजह से मन की बात को बताना आपके लिए आसान होगा।
हेल्थ : डिहाइड्रेशन की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 2
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via