108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ एमआई 10i लॉन्च, कंपनी का दावा सैमसंग HM2 सेंसर से लैस भारत का पहला फोन - ucnews.in

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ एमआई 10i लॉन्च, कंपनी का दावा सैमसंग HM2 सेंसर से लैस भारत का पहला फोन

शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन एमआई 10i को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसे भारतीय ग्राहकों के लिए खासतौर से कस्टमाइज किया गया है। कंपनी का दावा है कि भारत का पहला फोन है जो सैमसंग HM2 सेंसर के साथ आता है। फोन की सबसे बड़ी हाइलाइट है इसका रियर कैमरा सेटअप, जो 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर से लैस है, इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर भी दिया गया है।

एमआई 10i: भारत में कीमत और उपलब्धता

इसमें स्मार्ट आई प्रोटेक्शन फीचर्स जैसे रीडिंग मोड 3.0, सनलाइट डिस्प्ले 3.0 और टीयूवी रेहनलैंड सर्टिफिकेशन मिलते हैं।
  • भारत में यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 20999 रुपए, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21999 रुपए और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23999 रुपए है।
  • फोन पैसेफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और एटलांटिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • इसे 7 जनवरी दोपहर 12 बजे से अमेजन, एमआई डॉट कॉम, एमआई स्टूडियो स्टोर्स और एमआई होम स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। ओपन सेल 8 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन की खरीदी पर 10 हजार रुपए का जियो बेनीफिट और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर 2 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा।

एमआई 10i: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डिस्प्ले: फोन MIUI 12 पर काम करता है और इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 1,080x2,400 पिक्सल रिजोल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट, 450 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1500:01 कन्ट्रास्ट रेशो मिलता है। खास बात यह है कि डिस्प्ले HDR और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है और इसके फ्रंट और बैक दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें स्मार्ट आई प्रोटेक्शन फीचर्स जैसे रीडिंग मोड 3.0, सनलाइट डिस्प्ले 3.0 और टीयूवी रेहनलैंड सर्टिफिकेशन मिलते हैं।
  • कॉन्फिग्रेशन: फोन 8 एनएम पर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G और एड्रिनो 619 जीपीयू से लैस है, जिसे 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.75 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM2 सेंसर विद, f/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस भी शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • बैटरी: फोन में 4,820mAh बैटरी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह 68 फीसदी तक बैटरी चार्ज होती है और फोन को 0-100 फीसदी तक चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगता है।
  • कनेक्टिविटी: इसमें 5G, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं। 214 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 165.38x76.8x9mm है। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP53 स्प्लैश प्रूफ रेटिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi 10i With 108-Megapixel Samsung HM2 Sensor, 5G Support Launched in India: Price, Specifications


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done