कंगना के खिलाफ केस लड़ने के लिए बीएमसी ने किया 82 लाख का भुगतान, एक्ट्रेस ने कहा-एक लड़की को चिढ़ाने पापा के पप्पू ने जनता के पैसे खर्च किए - ucnews.in

बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

कंगना के खिलाफ केस लड़ने के लिए बीएमसी ने किया 82 लाख का भुगतान, एक्ट्रेस ने कहा-एक लड़की को चिढ़ाने पापा के पप्पू ने जनता के पैसे खर्च किए

याचिका दायर की गई थी। इसी मामले में आरटीआई के माध्यम से खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस के खिलाफ मुकदमा लड़ने के लिए लगाई गई लीगल टीम को अब तक 82 लाख रुपए का भुगतान बृहन्मुंबई महानगर पालिका कर चुकी है।

मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता शरद यादव ने जानकारी मांगी थी कि कंगना रनोट द्वारा दायर याचिका के खिलाफ मुंबई नगर निगम द्वारा किस वकील को नियुक्त किया गया था और उन्हें कितना भुगतान किया गया था।

आरटीआई पर बीएमसी का जवाब

इसके जवाब में बीएमसी ने कहा,"इस मामले की उच्च न्यायालय में पैरवी के लिए आकांक्षा चिनॉय को वकील के रूप में नियुक्त किया गया है। नगर पालिका के कानून विभाग के अनुसार उन्हें 22 सितंबर को 7 लाख 50 हजार के हिसाब से 3 बार और 7 अक्टूबर को 7 लाख 50 हजार के हिसाब से 8 बार का भुगतान किया गया है।

कंगना ने कहा-चिढ़ाने के लिए जनता के पैसे खर्च हुए

इस खुलासे के बाद एक्ट्रेस कंगना रनोट ने बुधवार को एक ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर फिर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा,'मुंसीपाल कॉर्पोरेशन से मेरे घर में हुई अवैध तोड़फोड़ के लिए अब तक 82 लाख खर्च किए हैं। एक लड़की को चिढ़ाने के लिए पापा के पप्पू ने जनता के पैसे खर्च किए, आज इस जगह महाराष्ट्र खड़ा हो गया है, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण।'

नितेश राणे ने कहा-पेंगुइन्स अपर खर्च हो रहा जनता का पैसा
कंगना रनौत मामले के लिए बीएमसी पर 82 लाख खर्च करने पर भाजपा नेता नीतेश राणे ने भी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,'वाह! मुंबईकर टेक्स पे कर रहे हैं

1. पेंगुइन्स
2. कंगना के खिलाफ केस करने वाले वकीलों के लिए

अब क्या बचा है? इनके बच्चों की शादी भी हमारे पैसों से होगी लगता है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Mumbai Office Demolition Update; BMC Spending Rs 82 Lakh To Lawyer To Fight Case


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done