मेष-वृष राशि के लिए सोमवार रहेगा शुभ, मिथुन-सिंह राशि के लोगों को मेहनत अधिक करना होगी - ucnews.in

सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

मेष-वृष राशि के लिए सोमवार रहेगा शुभ, मिथुन-सिंह राशि के लोगों को मेहनत अधिक करना होगी

टैरो कार्ड्स के अनुसार सप्ताह का पहला दिन मेष-वृष राशि के लिए शुभ रहने वाला है। मिथुन और सिंह राशि के लोगों को कड़ी मेहनत करनी होगी। टैरो रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सोमवार, 26 अक्टूबर का दिन...

मेष - KNIGHT OF CUPS

दिन की शुरुआत से ही माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार और रिश्तेदारों के साथ बिताया वक्त मन को प्रसन्नता देगा काफी दिनों दे बाद काम की चिंता को भूलाकर जीवन का आनंद लेने में आप व्यस्त रहेंगे। बिगड़े हुए रिश्तों को ठीक करने की आपकी कोशिश सफल रहेगी।

करियर: काम के मिल रहे अवसर को सोच समझकर हां बोले।

लव: विवाहित लोगों को वैवाहिक जीवन का आनंद प्राप्त होगा।

हेल्थ: फ्रोजन शोल्डर या कंधों की तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर: नीला

लकी नंबर: 1

वृषभ - ACE OF SWORDS

आपकी मेहनत की वजह से काम में सफलता मिलेगी। युवाओं को आत्मनिर्भर होने के मौके मिल सकते हैं। काम से जुड़े लक्ष्य के बारे में क्लेरिटी मिलेगी? आपके ऊपर बना कर्जा उतारने की कोशिश सफल होगी। पैसों के निवेश के बारे में भी ज्ञान प्राप्त करना होगा।

करियर : काम का टारगेट आसानी से पूरा होगा।

लव: पार्टनर का मार्गदर्शन आपके लिए उपयुक्त होगा जो गलत बातों में फँसने से रोक सकता है।

हेल्थ: बदन दर्द में राहत मिलेगी।

लकी कलर: ग्रे

लकी नंबर: 5

मिथुन - THE STAR

काम और व्यक्तिगत जीवन के बीच में संतुलन रखना आसान होगा। व्यापार के लिए अभी चल रहे काम के साथ-साथ आगे के काम के मौके के बारे में भी सोचा जाएगा, लेकिन उस पर अमल करने का अभी वक्त नहीं है। बच्चों द्वारा खुशखबरी मिल सकती है। जीवन में लक्ष्य पाने के लिए आप और गंभीर हो जाएंगे।

करियर: वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग प्रकार के काम में ध्यान देने की वजह से काम को मनचाहे अंजाम तक पहुंचाना कठिन हो सकता है।

लव: पति-पत्नी में बढ़ते सामंजस्य की वजह से परिवार से जुड़ी चिंता जल्दी दूर होगी।

हेल्थ: पेट संबंधित तकलीफ में राहत मिल सकती है।

लकी कलर: हरा

लकी नंबर:4

कर्क - KING OF WANDS

परिवार को आपकी मदद की जरूरत होगी। फिर भी खुद के लिए वक्त निकालना ना भूले दूसरों की सहायता करने के साथ-साथ अपना मानसिक संतुलन और व्यक्तिगत कामों को नजरअंदाज ना होने दें। लक्ष्य के प्रति प्रगति ना देख पाना थोड़ी चिंता दे सकता है। पैसों के बारे में दिन के अंत तक चिंता बढ़ेगी।

करियर: किसी एक काम पर ही पूरा फोकस बनाए रखें और उसे पूरा करने की कोशिश करें।

लव: जीवनसाथी के प्रति और डेडीकेशन दिखाने की आवश्यकता।

हेल्थ: एसिडिटी और अधिक कम होने की वजह से थकान महसूस होगी।

लकी कलर: ऑरेंज

लकी नंबर:8

सिंह - SIX OF SWORDS

जीवन में आगे बढ़ने के लिए आज आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। आराम और आलस को अधिक महत्व देने की वजह से महत्वपूर्ण काम पीछे छूट सकते हैं। भावनात्मक रूप से आज आप थोड़े उदास और मोटिवेशन की कमी महसूस कर सकते हैं। अपनी भावनाओं के प्रति जागरूक होकर उन पर काम करें उदासीनता जल्दी हटेगी।

करियर: काम की वजह से यात्रा हो सकती है।

लव: परिवार के लिए भावनात्मक रूप से उपलब्ध रहें।

हेल्थ: तनाव और नींद की कमी की वजह से आंखों की तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर :पर्पल

लकी नंबर :3

कन्या - KIBG OF SWORDS

जीवन के प्रति रखें लक्ष्य के बारे में ज़िद्दी रहकर उसे पाने की कोशिश करना और हर बात में जिद दिखाना दोनों बातें आज आपके लिए नुकसान दाई हो सकती है। स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लाने की आवश्यकता। आपके स्वभाव के कारण प्रिय व्यक्ति आपसे दूरियां बनाए रख सकता है।

करियर: काम में सफलता आसानी से मिलेगी।

लव: आपकी इमोशनल इनसिक्योरिटी पार्टनर के लिए तकलीफ दायक हो सकती है।

हेल्थ :पैर को चोट लगने की आशंका।

लकी कलर: लाल

लकी नंबर: 6

तुला - SIX OF WANDS

जीवन में आगे बढ़ते समय अपने प्रिय व्यक्ति और आप से कमजोर लोगों की तरफ दुर्लक्ष करना आप को अकेला बना सकता है। हर बात पर नियंत्रण करने की कोशिश की वजह से तनाव पैदा होगा। यदि आप कोई काम नहीं कर पा रहे हैं तो मदद मांगते समय अपने अहंकार को बीच में ना आने दे।

करियर: नेतृत्व गुण के साथ लोगों को भावनात्मक रूप से समझने की आवश्यकता।

लव: जीवन का कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय पार्टनर का मनचाहा साथ नहीं मिलेगा।

हेल्थ: देर तक बैठे काम करने की वजह से शरीर में जकड़न महसूस हो सकती है।

लकी कलर: पीला

लकी नंबर :3

वृश्चिक - THE HIGH PRIESTESS

आपके आसपास की प्रसिद्धि या काम से जुड़े राजकारण में आपको सही और गलत व्यक्ति का अंदाज पूरा आने के बावजूद भी आप चुप रहना पसंद करेंगे। फिलहाल परिस्थिति का सिर्फ अंदाजा ले।अभी किसी बात पर भी टिप्पणी या अमल करने का वक्त नहीं है।खास करके जब बात आपसे आपको तकलीफ दे रही हो।

करियर: एचआर और मैनेजर व्यक्तियों को लोगों के बीच बन रहे मतभेद को मिटाना कठिन होगा।

लव: पार्टनर का झूठ पकड़े जाने के बावजूद भी आप उस बात का असर खुद पर नहीं होने देंगे।

हेल्थ :रेकी द्वारा शांति प्राप्त हो सकती है।

लकी कलर: नीला

लकी नंबर: 2

धनु - ACE OF CUPS

काम से जुड़ी अनिश्चितता की वजह से थोड़ी बेचैनी महसूस हो सकती है लेकिन किसी की सहायता से आपको क्लेरिटी भी आ जाएगी। परिस्थिति चाहे जैसी भी हो आप हर अनुभव का आनंद लेते हुए आगे बढ़ेंगे। आपकी निष्ठा और मेहनत का फल जल्दी मिलेगा।

करियर: काम की जगह बढ़ौती मिलने की आशंका।

लव: आपका नजरिया खुद की तरफ बदलने की वजह से लव लाइफ में भी बदलाव दिखेगा।

हेल्थ: शरीर में गर्मी बढ़ सकती है ।

लकी कलर :गुलाबी

लकी नंबर:7

मकर - NINE OF CUPS

आपकी उलझन आज काफी बढ़ सकती है। बढ़ते काम का स्ट्रेस और उलझन उनकी वजह से किस बात पर अधिक ध्यान दें यह तय करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। कभी-कभी परिस्थिति से थोड़ी दूरियां बनाए रखना भी मन को शांत करके फोकस फिर से बनाने के लिए मददगार होता है। लेकिन अपने काम को या समस्या को टालने की कोशिश न करें।

करियर: महत्वपूर्ण काम होते होते रुक सकते हैं।

लव: दूसरों के और खुद के रिलेशनशिप की तुलना न करें।

हेल्थ: बढ़ते वजन पर नियंत्रण लाने की आवश्यकता।

लकी कलर: सफेद

लकी नंबर:4

कुंभ - THE DEVIL

मनचाही जीवनशैली पाने के लिए मेहनत और किस्मत का भी साथ होना जरूरी होता है। आज आप आपकी किस्मत तो आप के पक्ष में होगी लेकिन मेहनत करने में आप कम पड़ सकते हैं। किसी भी काम को कायदे के दायरे में रहकर ही करने की कोशिश करें। कम मेहनत से अधिक पैसा कमाने का लालच आपके अंदर उत्पन्न हो सकता है।

करियर: रियल एस्टेट से जुड़े लोग आर्थिक प्रगति देखेंगे।

लव: आपकी भावनाओं को समझ पाना आपके पार्टनर के लिए कठिन हो सकता है।

हेल्थ: पेट की जलन सता सकती है।

लकी कलर: सफेद

लकी नंबर: 2

मीन - EIGHT OF PENTACLES

परिस्थिति का अवलोकन करके आगे की योजना बनाना आज आपके लिए जरूरतमंद होगा। पैसों का निवेश योग्य तरीके से करने की आवश्यकता यदि व्यापार को बढ़ाने के लिए पैसों की आवश्यकता होगी तो उधार लेने से परहेज रखें।

करियर: आर्थिक परिस्थिति में थोड़ा बदलाव दिखेगा।

लव: रिलेशनशिप से जुड़ी आपकी अपेक्षाओं का अवलोकन करना होगा।

हेल्थ: कमर और रीढ़ की हड्डी का दर्द सता सकता है।

लकी कलर: लाल

लकी नंबर :8



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
tarot rashifal for monday, somwar ka rashifal, 26 october rashifal, Monday will be auspicious for Aries-Taurus, people of Gemini-Leo zodiac will have to work harder


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done